आज कल कुछ चीटियां...किस बात पर आगबबूला हुए हरभजन सिंह, ट्वीट ने मचाया हड़कंप, जानें पूरा मामला

धोनी पर बयान देने के बाद भज्जी फैंस के निशाने पर आए थे. लेकिन अब भज्जी ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने सभी को कंफ्यूज कर दिया है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि भज्जी ने ये ट्वीट किसके लिए किया है.

Profile

Neeraj Singh

 Harbhajan Singh working for Star Sports during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Harbhajan Singh working for Star Sports during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Highlights:

हरभजन सिंह ने बेहद अजीब सा ट्वीट किया है

इस ट्वीट को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है

टीम इंडिया के लेजेंड्री ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. हरभजन सिंह ने ये पोस्ट हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे आने के बाद किया था.  ऐसे में अब इस ट्वीट को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.  कई फैंस यहां तक कह रहे हैं कि इस ट्वीट का क्रिकेट से कोई लेना देना है और ये सिर्फ राजनीति से जुड़ा है.

 

भज्जी ने किसपर साधा निशाना

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, कुछ चीटियां आज कल मधुमक्खियों को ये सीखा रही हैं कि शहद कैसे बनाया जाता है. इस ट्वीट के वायरल होते ही फैंस ये अनुमान लगाने लगे कि आखिर हरभजन किसे टारगेट कर रहे हैं. 

बता दें कि इससे पहले हरभजन सिंह ने आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 के मुकाबले को लेकर एक ऐसा खुलासा किया था जिसके बार में किसी को नहीं पता था. आरसीबी अपने घर पर चेन्नई के खिलाफ मैच खेल रही थी. ऐसे में धोनी की टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए आरसीबी को हराना था. चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे और गेंदबाजी के लिए यश दयाल आए.

धोनी पर बयान देकर फैंस के निशाने पर आ चुका है पूर्व क्रिकेटर

यश दयाल की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का उड़ा दिया. ऐसे में पेसर काफी ज्यादा दबाव में आ गया. लेकिन अगली ही गेंद पर दयाल ने धोनी को आउट कर दिया. इसके बाद खिलाड़ी जमकर जश्न मनाने लगे. अंत में चेन्नई की टीम हार गई और धोनी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर आरसीबी के खिलाड़ियों संग हाथ मिलाने के लिए निकले. लेकिन आरसीबी के खिलाड़ी जश्न मनाने में इतना ज्यादा व्यस्त थे कि धोनी को वापस ड्र्रेसिंग रूम के भीतर जाना पड़ा.

हरभजन इस दौरान कमेंट्री कर रहे थे. ऐसे में भज्जी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि धोनी अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने टीवी तोड़ दिया था. हालांकि चेन्नई के फिजियो टॉमी सिमसेक ने इस बयान को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि धोनी ने ऐसा कुछ नहीं किया था. मैं था वहां पर. इसके बाद धोनी के फैंस ने भज्जी को निशाना बनाया जिसपर भज्जी ने ट्वीट किया भी किया था. हालांकि अब ये मामला शांत होता नजर आ रहा है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share