ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान तैयार, सीरीज से पहले खुद की टीम से टकराएगी रोहित शर्मा एंड कंपनी, रणजी के आधार पर होगा टीम का चयन

बॉर्डर गावस्कर सीरीज पर इंडिया ए और रोहित शर्मा एंड कंपनी के बीच टक्कर होगी. इस मैच से बोर्ड खिलाड़ियों को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए तैयार कराना चाहता है.

Profile

Neeraj Singh

India's captain Rohit Sharma (R) talks to teammates Virat Kohli (C) and Ravindra Jadeja

India's captain Rohit Sharma (R) talks to teammates Virat Kohli (C) and Ravindra Jadeja

Highlights:

इंडिया ए की टीम रोहित शर्मा एंड कंपनी से भिड़ेगी

इंडिया ए टीम का चयन सेलेक्टर्स करेंगे

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. लेकिन इससे ठीक दो हफ्ते पहले ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी. टीम इंडिया यहां खुद की टीम के साथ ही दो मैच खेलेगी. ऐसे में रोहित एंड कंपनी की टक्कर ए टीम से होगी. टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला खिलाड़ियों को तैयार कराने के लिए लिया है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है जिसका अंत 5 नवंबर को होगा. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुंबई में होगा. 

टीम इंडिया मुंबई से ही रवाना होगी. पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भी यही हुआ था. बीसीसीआई यहां इंडिया और इंडिया ए के बीच 4 दिनों वाले मैच का आयोजन करवा सकती है. इंडिया ए की टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया जाकर अभ्यास करेगी. इस दौरान इस टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिससे टीम के बेंच स्ट्रेंथ का अनुमान लगाया जा सके.

इंडिया ए टीम का भी होगा चयन

हाल के दिनों में देखा गया है कि टीम इंडिया को ज्यादा प्रैक्टिस मैच नहीं मिले है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहले ये हुआ करता था. जहां टीम सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलती थी. इस दौरान 15 खिलाड़ियों को बैटिंग और बॉलिंग का मौका दिया जाता था और इसी से सभी का टेस्ट होता था. साल 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान इंट्रा स्क्वॉड का मुकाबला हुआ था.  लेकिन इसके बाद ए टीम ने दौरे पर जाना बंद कर दिया. साल 2023-24 साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान सीनियर और इंडिया ए टीम दोनों मौजूद थी.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, "आमतौर पर, घरेलू देश आजकल अपने सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए उपलब्ध नहीं कराना चाहते हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को ही सीनियर टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में रखा जाए तो इससे अभ्यास में काफी ज्यादा मदद मिलती है. बता दें कि 6-10 दिसंबर को एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले, जो कि पिंक बॉल से होगा, भारत की सीनियर टीम मुख्य मैच की तैयारी के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ दो दिवसीय दिन/रात पिंक बॉल मैच खेलेगी. यह ऐसा समय होगा जब दो अलग-अलग भारतीय टीमें एक ही समय में दो अलग-अलग देशों में होंगी. टेस्ट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है, वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टी20 टीम 8-15 नवंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका में 4 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत 'ए' टीम का चयन रणजी ट्रॉफी मैचों के पहले दौर (11-14 अक्टूबर) के बाद किया जाएगा.

सीनियर सेलेक्शन कमिटी अगले सप्ताह एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत की अंडर-25 टीम का चयन भी करेगी, जो इस साल मस्कट में आयोजित किया जाएगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share