क्रिकेट में ऐसा नहीं देखा! मार्नस लाबुशेन ने बिछाया अजीब जाल, अंपायर के पीछे लगा दी फील्डिंग, गेंद फेंकते ही कमेंट्री टीम की छूटी हंसी

मार्नस लाबुशेन बीजीटी से पहले शेफील्ड शील्ड में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में उन्होंने कप्तानी के दौरान ऐसी फील्डिंग लगाई जिसे देख सभी हंसने लगे. लाबुशेन इस दौरान खुद गेंदबाजी कर रहे थे.

Profile

Neeraj Singh

marnus labuschagne in Sheffield Shield

marnus labuschagne in Sheffield Shield

Highlights:

मार्नस लाबुशेन ने शेफील्ड शील्ड में बेहद अजीब फील्डिंग लगाई

लाबुशेन को ऐसा करता देख कमेंट्री टीम भी हंसने लगी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने शेफील्ड शील्ड मैच में बेहद अजीब फील्डिंग लगाई. क्वींसलैंड के कप्तान ने पहले दिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. लाबुशेन 64वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जब सैम व्हाइटमैन बल्लेबाजी कर रहे थे. दूसरे छोर पर जोस इंग्लिस थे. ऐसे में लाबुशेन ने मैदान पर ऐसी फील्डिंग लगाई जिसे देख फैंस के साथ कमेंट्री टीम भी हंसने लगी. 

लाबुशेन ने लगाई बेहद अजीब फील्डिंग

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो शेयर किया है. लाबुशेन को गेंदबाजी से पहले फील्डिंग सेट करते देखा गया. कप्तान ने इस दौरान अपनी टीम के खिलाड़ी की पैंट खींच उन्हें अंपायर के पीछे खड़ा कर दिया. लाबुशेन यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने बार बार इस फील्डर को एडजस्ट किया.

 

इसके बाद लाबुशेन ने गेंद फेंकने के लिए रनअप लिया और बाउंसर फेंक दी. इंग्लिस गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए. ऐसे में अजीब सी रणनीति देख कमेंटेटर्स की भी हंसी छूट गई. लाबुशेन ने पहले दिन 3 ओवर के अपने स्पेल में कुल दो मेडन फेंके. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 319 रन बनाए जिसमें सैम व्हाइटमैन और जोस इंग्लिस ने शतक उड़ाया. दोनों के बीच 203 रन की साझेदारी हुई. अंत में मैट रेनशॉ ने दोनों के बीच की साझेदारी तोड़ी.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर लाबुशेन खुद को बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए तैयार कर रहे हैं. इसकी शुरुआत नवंबर से होगी. भारत ने पिछले दोनों एडिशन जीते हैं और टीम इंडिया हैट्रिक लगाने की फिराक में है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है.

भारतीय टीम से टकराने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. इसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल होंगे. पहला वनडे मेलबर्न के मैदान पर 14 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरा (Border Gavaskar Schedule)


पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 06-10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share