Hong Kong Cricket Sixes में भारतीय क्रिकेट टीम लेगी हिस्सा, 12 देशों के बीच होगी टक्कर, इन नियमों से खेले जाएंगे मैच

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट का ऐलान हो चुका है. इस बार इसमें कुल 6 नहीं बल्कि 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के नियम भी काफी अलग हैं.

Profile

Neeraj Singh

 Jasprit Bumrah, Virat Kohli and Rohit Sharma of India look on during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA

Jasprit Bumrah, Virat Kohli and Rohit Sharma of India look on during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA

Highlights:

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट की वापसी हुई है

7 साल बाद ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है

क्रिकेट हांगकांग ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया जिसने भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी. भारतीय क्रिकेट टीम 1 नवंबर से 3 नवंबर तक होने वाले हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट 6 टीमों वाला टूर्नामेंट है जिसका आयोजन क्रिकेट हांगकांग के जरिए किया जाता है. इस साल के एडिशन में भारत और पाकिस्तान सहित 12 टीमें भाग ले रही हैं. 3 दिनों वाले टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, हांगकांग, नेपाल, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात हैं.

7 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी

यह टूर्नामेंट 1992 में शुरू हुआ था और 2017 के एडिशन के बाद से बंद हो गया. ऐसे में अब 7 साल बाद इसकी वापसी हुई है. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा है, जिसमें पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सबसे सफल टीमें हैं.

 

भारत ने 2005 में भी पूरा टूर्नामेंट जीता था, जबकि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज अन्य विजेता हैं. टूर्नामेंट को दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि इसमें कई नए नियम हैं जो इसे दिलचस्प बनाते हैं. ऐसे में जिस टीम में ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज होंगे वही टीम कमाल करेगी.

क्या होंगे नियम?

1. मैच छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं, जिसमें हर मैच में हर टीम के लिए अधिकतम पांच ओवर होते हैं. हालांकि, अंतिम मैच में हर टीम 5 ओवर फेंकेगी, जिसमें 8 गेंदें होंगी, जो सामान्य मैचों में 6 से ज्यादा है.

2. विकेटकीपर को छोड़कर, फील्डिंग साइड के हर सदस्य को एक ओवर फेंकना होगा, जबकि वाइड और नो-बॉल को दो रन के रूप में गिना जाएगा.

3. यदि निर्धारित 5 ओवर समाप्त होने से पहले 5 विकेट गिर जाते हैं, तो अंतिम बल्लेबाज बल्लेबाजी करेगा और पांचवां बल्लेबाज रनर की भूमिका निभाएगा. जो बल्लेबाज आउट नहीं होगा, उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा और उसके आउट होते ही पारी समाप्त हो जाएगी.

4. बल्लेबाजों को 31 रन पर रिटायर होना पड़ता है, लेकिन वे सभी बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने के बाद वापस आ सकते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share