पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आखिरकार वो कारण बता दिया है कि उन्होंने फखर जमां को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर क्यों किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रविवार को नकवी ने कहा कि कोई भी नेशनल टीम का खिलाड़ी सेलेक्शन कमिटी पर अपनी राय सोशल मीडिया पर नहीं डाल सकता है. फखर जमां ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बाबर आजम को लेकर अपना समर्थन दिखाया था.
ADVERTISEMENT
खराब फॉर्म के चलते बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. फखर ने इस दौरान कहा था कि बाबर को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर करना सही नहीं है. इस दौरान फखर ने अपनी ट्वीट में विराट कोहली का भी नाम लिया था और दोनों की तुलना की थी.
ट्वीट और फिटनेस के चलते हुए बाहर
नकवी ने आगे कहा कि ट्वीट के अलावा फखर की फिटनेस बेहद खराब थी. और यही कारण है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है. नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, उनके खिलाफ अभी नोटिस पेंडिंग है. उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. कनेक्शन कैंप के दौरान उन्होंने जो राय दी थी उसका हमने सम्मान किया था लेकिन अब सेलेक्शन को लेकर अपनी राय नहीं दे सकते.
बता दें कि पीसीबी ने फ्रेश कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. और जमां को इससे बाहर रखा गया है. पाकिस्तान ने 27 अक्टूबर को इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया लेकिन दिग्गज गायब थे. इसी में एक नाम फखर जमां का भी थे जो पहले कैटेगरी बी में थे.
फखर ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था जिसमें टीम अमेरिका और भारत के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी.
पाकिस्तान पुरुष टीम के लिए सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट
कैटेगरी ए: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
कैटेगरी बी: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद
कैटेगरी सी: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील और शादाब खान
कैटेगरी डी: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान खान
ADVERTISEMENT