Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को दी मात तो दबंग दिल्ली को यू मुंबा ने 6 पाइंट्स से हराया

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 33-30 से हरा दिया. वहीं यू मुंबा को जीत मिली और टीम ने दिल्ली को 32-26 से हरा दिया. मुंबा को छह मैचों में तीसरी जीत मिली.

Profile

SportsTak

dabbang delhi vs u mumba during pro kabaddi league

dabbang delhi vs u mumba during pro kabaddi league

Highlights:

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत हासिल कर ली

Pro Kabaddi League: वहीं मुंबई ने दिल्ली को हरा दिया

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 35वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 33-30 के अंतर से हरा दिया. यह छह मैचों में जयपुर की तीसरी जीत है जबकि यूपी को सात मैचों में चौथी हार मिली. जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (9) के अलावा डिफेंस में रेजामीरबघेरी (5), सुरजीत सिंह (5) और अंकुश (3) की अहम भूमिका रही. अर्जुन देसवाल (5) ने इस मैच में अपने 1000 टैकल पाइंट पूरे किए. यूपी के लिए भरत ने रेड में सात जबकि डिफेंस में हितेश और सुमित ने 5-5 अंक जुटाए.

गिल ने हासिल किया 1000वां टैकल पाइंट


नीरज ने 8वें मिनट में यूपी के डिफेंस से गलती कराया और फिर डिफेंस ने अंकुश ने स्कोर बराबर कर दिया. जयपुर ने फिर लीड ली लेकिन गगन ने मल्टी पाइंट रेड के साथ यूपी को फिर लीड दिला दी. ब्रेक के बाद भरत ने दो अंक की रेड के साथ यूपी को 10-8 से आगे कर दिया. जयपुर ने हालांकि अच्छी वापसी की और 12वें मिनट तक स्कोर को 11-11 कर दिया. यूपी ने हालांकि फिर एक अंक की लीड ले ली.  यूपी पर ऑलआउट का खतरा था लेकिन सुमित ने अर्जुन का शिकर कर अपनी टीम को 2 अंक की लीड दिला दी. यूपी ने 17-15 स्कोर पर पाला बदला. हाफटाइम के बाद रेजामीरबघेरी ने भरत का शिकार कर स्कोर 16-17 कर दिया. 

ब्रेक के बाद यूपी ने लीड 4 की कर ली लेकिन फिर उसे गंवा दिया. 35वें मिनट तक जयपुर ने लीड ले ली. इसी बीच सुपर टैकल सिचुशन में अर्जुन ने गिल का शिकार कर अपना 1000वां टैकल पाइंट हासिल किया. यूपी की टीम लीड गंवाने के साथ ऑलआउट भी नहीं बचा सकी. जयपुर अब 31-28 से आगे थे. फिर नीरज ने भरत का शिकार कर लीड चार की कर दी. इसी बीच गिल ने बोनस लिया और फिर डिफेंस ने धरनीधरन को लपक स्कोर 30-32 कर दिया. इसी बीच अंकुश ने गिल को लपक अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.  


यू मुंबा ने बाजी मारी

36वें मैच में यु मुंबा ने दबंग दिल्ली केसी को 32-26 स्कोर से हरा दिया. दिल्ली की सात मैचों में यह पांचवीं हार है जबकि मुंबा को छह मैचों में तीसरी जीत मिली है. मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए ढाई मिनट में 3-1 की लीड ले ली. हालांकि लगातार दो अंक लेकर दिल्ली ने स्कोर बराबर कर दिया. इसी बीच मंजीत ने दो अंक की रेड के साथ मुंबा को फिर 2 अंक से आगे कर दिया. दिल्ली ने हालांकि फिर लगातार दो अंक लेकर स्कोर 5-5 कर दिया. यही सिलसिला चलता रहा और नौ मिनट बाद स्कोर 7-7 था. 10 मिनट की समाप्ति तक मुंबा हालांकि 9-7 से आगे थे.

मुंबा का मिला लीड का फायदा

मुंबा 20 मिनट में से 10 मिनट सीजन के सबसे सफल रेडर आशू को रोकने में सफल रहे औऱ यही कारण था कि वे लीड पर थे.  मुंबा को 21-15 की लीड मिल चुकी थी. इसके बाद आशू ने सुनील का शिकार किया और दिल्ली ने लगातार तीन अंक लेकर फासले को कम किया. मुंबा ने हालांकि इसके बाद दो अंक लेकर फासले को फिर 6 का कर दिया. 30 मिनट के बाद मुंबा को 24-20 की लीड मिली हुई थी. ब्रेक के बाद आशू ने एक अंक के साथ फासला 3 का कर दिया.

दो मिनट बचे थे और 3 अंक का फासला था.  इसी बीच सुपर टैकल सिचुएशन में मुंबा के डिफेंस ने सुपर 10 पूरा करने वाली आशू को लपक अपनी जीत पक्की कर ली. इस तरह मुंबा ने सीजन के पहले मैच में दिल्ली से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. मुंबा की जीत में मंजीत (9 अंक) और कप्तान सुनील (4) के अलावा सोमवीर (3) का अहम रोल रहा.

ये भी पढ़ें:

'तब से मैंने उस तरह का विराट कोहली नहीं देखा',बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को याद आया पूर्व कप्तान का पुराना रूप

विराट कोहली-बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! 17 साल पहले बंद हुई सीरीज दोबारा शुरू करने की तैयारी, धोनी-द्रविड़ ले चुके हैं हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share