ट्रेंडिंग

राजस्थान रॉयल्स वाली फ्रेंचाइज टीम ने पाकिस्तान के रिजवान का उड़ाया मजाक, बॉलीवुड का लगाया गाना, देखें Video

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इन दिनों अपने देश की टी20 टीम से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज में सीपीएल खेल रहे हैं तो उनका रॉयल्स ने मजाक उड़ा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Mohammad Rizwan of Saint Kitts and Nevis Patriots bowled by Jomel Warrican

बारबाडोस रॉयल्स के सामने क्लीन बोल्ड होने के बाद रिजवान

Story Highlights:

सीपीएल 2025 में रिजवान का बना मजाक

रॉयल्स की टीम ने रिजवान पर कसा तंज

वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेल रहे हैं. रिजवान को जब आईपीएल वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम बारबडोस रॉयल्स के गेंदबाज ने आउट किया तो रॉयल्स फ्रेंचाइज ने उनके बोल्ड होने के शॉट पर बॉलीवुड का गाना लगाकर मजाक बना दिया. यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

रिजवान स्पिनर पर हुए क्लीन बोल्ड

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इन दिनों अपने देश की टी20 टीम से बाहर होनेके बाद वेस्टइंडीज में सीपीएल खेल रहे हैं. रिजवान बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ 21 अगस्त को अपना पहला मैच खेलने उतरे. लेकिन वह पहले में ही फ्लॉप निकले और सिर्फ तीन रन के स्कोर पर ही वारिकन के खिलाफ क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. जिससे रिजवान के इसी बोल्ड होने वाले वीडियो पर बारबाडोस रॉयल्स फ्रेंचाइज ने बॉलीवुड का गाना लगाया और उनका मजाक बना दिया. यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के रिजवान

वहीं पाकिस्तान के रिजवान की बात करें तो पहली पारी में फेल होने के बाद उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. रिजवान ने दूसरे मैच में 30 रन की पारी खेली और उसके बाद ग्रॉस आइलेट के मैदान पर रिजवान ने शानदार अंदाज में 60 रन की पारी खेली. हालांकि फिर भी रिजवान अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. रिजवान ने सेंट लूसिया के सामने 41 गेंद पर तीन चौके और चार छक्के से 60 रन नाबाद बनाए. जिसके चलते उनके 146.34 के स्ट्राइक रेट को लेकर भी सोशल मीडिया पर कुछ फैंस नाखुश हैं.

ये भी पढ़ें :- 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट का कैसे बनाया प्लान और किससे की बात? अब राज खोलते हुए कहा - इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान...

मोहम्मद शमी 2018 में ही समस्याओं के चलते छोड़ने वाले थे क्रिकेट, पूर्व गेंदबाजी कोच ने अब खोला राज, कहा - रवि शास्त्री ने उसे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share