Vinesh Phogat, Haryana Vidhan Sabha Election 2024: विनेश फोगाट ने राजनीति के अखाड़े में लहराया जीत का परचम, BJP के योगेश कुमार समेत WWE रेसलर को दी पटखनी

भारतीय ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस को हरियाणा में उस सीट पर जीत दिलाई, जहां पार्टी पिछले 19 सालों से हारती हुई आ रही थी

Profile

किरण सिंह

हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की जीत

Highlights:

विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से जीता हरियाणा विधानसभा चुनाव

विनेश ने कांग्रेस का 19 साल का इंतजार खत्‍म किया

विनेश फोगाट ने राजनीति के अखाड़े में जीत का परचम लहरा दिया है. उन्‍होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से भारी मतों से जीत दर्ज की.ओलिंपियन पहलवान ने कांग्रेस को उस सीट पर जीत दिलाई, जहां पार्टी पिछले 19 सालों से हारती हुई आ रही थी, मगर विनेश ने इस बार कांग्रेस का लंबा इंतजार खत्‍म कर दिया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. 2005 के बाद पहली बार जुलाना में कांग्रेस जीती.

भारत की दिग्‍गज पहलवान विनेश ने भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6015 मतों से पटखनी दी. विनेश से हारने वाले प्रत्‍याशियों में WWE रेसलर कविता रानी भी हैं, जिन्हें दिग्‍गज पहलवान ने 63800 वोटों से हराया. विनेश को कुल 65080 वोट मिले, जबकि उनके विरोधी प्रत्‍याशी योगेश को 59065 वोट मिले. मौजूदा विधायक और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को महज 2477 वोट मिले और वो 62603 वोटों से हार गए. अमरजीत चौथे नंबर पर रहे. इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेन्‍दर लाथेर 10158 मतों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं WWE रेसलर और आम आदमी पार्टी की प्रत्‍याशी कविता को 1280 वोट मिले और वो 5वें नंबर पर रहीं. 

 

ओलिंपिक से लौटने के बाद राजनीति से एंट्री

विनेश फोगाट ने 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण पेरिस ओलिंपिक 2024 से डिस्क्‍वालिफाई होने के बाद कुश्‍ती को अलविदा कह दिया था. वो गोल्‍ड मेडल मैच में पहुंच गई थी. उन्‍होंने भारत के लिए मेडल पक्‍का कर दिया था, मगर डिस्‍क्‍वालिफाई होने के कारण उन्‍हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

जिसके बाद उन्‍होंने पिछले महीने ही कांग्रेस पार्टी जॉइन करके राजनीति में कदम रखा और अब अपना पहला चुनाव भी जीतने में सफल रहीं. पहलवान बजरंग पूनिया ने विनेश को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि देश की बेटी विनेश को जीत की बहुत बहुत बधाई. बजरंग ने आगे लिखा कि ये लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट या 3-4  प्रत्‍याशियों या पार्टियों की नहीं थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share