ट्रेंडिंग

विराट कोहली की आलोचना बतौर कमेंटेटर करने पर इरफ़ान पठान ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हमारा काम फैंस के साथ इंगेज होना, किसी खिलाड़ी...

क्रिकेट मैच में कमेंट्री के दौरान विराट कोहली की आलोचना करने पर इरफ़ान पठान ने कहा कि ये तो मेरा काम था और हमें फैंस से कनेक्ट होना होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Irfan Pathan (L) and Virat Kohli in this frame

इरफ़ान पठान और विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली की आलोचना पर इरफ़ान ने कही मन की बात

इरफ़ान पठान इन दिनों कमेंट्री से चल रहे है बाहर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब विराट कोहली भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में कोहली का जब बुरा दौर साल 2019 के करीब चल रहा था तो कमेंट्री करने वाले इरफ़ान पठान ने उनकी आलोचना की तो तमाम फैंस ने उनको सोशल मीडिया में घेर लिया था. फिलहाल इरफ़ान पठान कमेंट्री से दूर चल रहे हैं और उन्होंने अब विराट कोहली के मामले पर सब कुछ क्लीयर कर दिया.

इरफ़ान पठान ने कोहली को लेकर क्या कहा ?

इरफ़ान पठान ने भारत के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को लेकर लालनटॉप शो में बातचीत के दौरान कहा,

अगर आप लोग मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को देखेंगे तो वह विराट कोहली की तारीफ से भरा पड़ा है. साल 2019-20 में कोहली का खराब दौर चल रहा था तो उस समय बोला गया कि कोविड का टाइम है और उनको मोटिवेशन उस तरह का नहीं मिल पा रहा है. मेरे ख्याल से कोई बड़ा खिलाड़ी अगर पहली बार खराब फॉर्म से जूझ रहा है तो उसका समर्थन करना चाहिए. उस समय मैंने उनका बहुत समर्थन किया था. लेकिन अगर पांच साल तक आप फॉर्म में नहीं आएंगे तो फिर ये ठीक नहीं है.

इरफ़ान पठान ने आगे कहा,

मेरे ख्याल से अंत में टीम को टॉप पर लाना होता है. टीम नंबर वन है तो हम टीम के लिए खेलते रहते हैं. अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में एक ही तरह से बार-बार आउट होता जा रहा है तो कुछ तो कहना होगा. विरोधी टीम को उनको आउट करने के लिए प्लान बी लाना ही नहीं पड़ रहा है. अगर आप चैंपियन खिलाड़ी हैं तो सामने वाली टीम को प्लान ए से प्लान बी पर लेकर जाइये. लेकिन इन सबका मतलब ये नहीं कि वो खराब खिलाड़ी हैं, बल्कि वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन सब कुछ हो रहा है तो आपकी बताना होगा कि आप क्या देख रहे हैं.

इरफ़ान पठान ने अंत में कहा,

मेरा मानना है कि एक ब्रॉडकास्टर्स के तौरपर जैम कमेंट्री चल रही है तो आपको विजुअल से आगे बढ़कर चीजें बतानी होती हैं. क्योंकि मैच तो सभी देख ही रहे हैं. हमें बताना होता है कि क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है और क्या हो सकता है, कैसे हो सकता है. अगर कोई अच्छा खेल रहा है तो उसकी तारीफ करो नहीं तो उसकी आलोचना करो. हमारा काम फैंस से जुड़ना और उनके प्रति जिम्मेदार होना है ना कि किसी खिलाड़ी के प्रति.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025 : शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, एशिया कप की टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका? अश्विन ने कहा - रोहित शर्मा के जाने से...

'क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को बुलाओ', क्रिकेट वेस्टइंडीज को बचाने के लिए ब्रायन लारा ने दिया अनोखा आइडिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share