ट्रेंडिंग

National Sports Day का मेजर ध्यान चंद से क्या है कनेक्शन? हर साल 29 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है 'खेल दिवस', यहां जानें सब कुछ

National Sports Day : भारतीय हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

National Sports Day, Major Dhyan Chand

मेजर ध्यानचंद

Story Highlights:

29 अगस्त को मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस

मेजर ध्यानचंद से इस दिन का क्या है कनेक्शन

भारत में हमेशा से एक कहावत काफी प्रचलित रही है कि 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब'. लेकिन जब भी भारत का कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करता है तो इस लाइन को सोशल मीडिया में झूठ बताकर काफी ट्रेंड किजा जाता है. जबकि अब युवा पीढ़ी स्पोर्ट्स को लेकर काफी जागरूक हो चली है. भारत में अब स्पोर्ट्स का मतलब सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि ये हॉकी से होते हुए जैवलिन थ्रो तक जा चुका है. भारत की मिट्टी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और नीरज चोपड़ा जैसे तमाम दिग्गज दिए. जिनके बूते स्पोर्ट्स अब धीरे-धीरे भारतीयों की जीवनशैली बनता जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों मनाया जाता है और इसका हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद से क्या कनेक्शन है.

मेजर ध्यानचंद का कनेक्शन

भारत में हर साल 29 अगस्त के दिन मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को प्रयागराज में हुआ था और उन्होंने अपने दमपर भारतीय हॉकी टीम को गोल्डन युग तक पहुंचाया. ध्यानचंद पलक झपकते ही गोल कर देते थे, जिसके चलते भारतीय हॉकी टीम ने उनके रहते 1928 से लेकर 1936 तक लगातार तीन ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीते और उसे भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग भी कहा जाता है. मेजर ध्यानचंद ने भारत के लिए 185 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए कुल 570 गोल किए थे.

साल 2012 से हुई थी शुरुआत

राष्ट्रीय खेल दिवस की बात करें तो साल 2012 में इसका ऐलान किया गया था. जिसके बाद से हर साल इस दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. साल 2019 में इस दिन ही फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज हुआ और ये भी भारतवासियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता को लेकर एक मील के पत्थर के तरह साबित हुआ.

साल 2025 की क्या है थीम ?

साल 2025 के राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल मंत्रालय ने ऐलान किया कि फिट इंडिया मिशन ही राष्ट्रीय खेल दिवस का नेतृत्व करेगा. 29 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक 'एक घंटा खेल के मैदान में' नेशनल कैंपेन को लांच किया गया. जिसका मकसद हर दिन नागरिकों को एक घंटा तक अपनी शारीरिक गतिविधि को भी टाइम देना है. सका प्रमुख उद्देश स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और बीमारियों को दूर रखना है. इतना ही नहीं 31 अगस्त को पूरे भारत में साइकिलिंग कार्यक्रम भी होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share