UEFA CHAMPIONS LEAGUE 2021-22: गोल दागने के मामले में इन 5 खिलाड़ियों का जवाब नहीं, सालाह इस पायदान पर

UEFA चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है जहां रियाल मैड्रिड ने लिवरपूल लिवरपूल ने रियाल मैड्रिड को मात दे दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

UEFA चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है जहां रियाल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से मात दे दी है. दो फुटबॉल जायंट्स के बीच ये मुकाबला दमदार साबित हुआ जहां दुनिया के सभी फुटबॉल फैंस की नजर इसपर थी. रियाल मैड्रिड की टीम अब यूरोप की 2021-22 सीजन की सबसे बेस्ट टीम बन चुकी है. इसी के साथ यूरोपियन सीजन का ब्लॉकबस्टर मुकाबला खत्म हो चुका है. लेकिन इन सबके बीच हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों के नाम लेकर आए हैं जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागे हैं. इस लिस्ट में फिलहाल रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड करीम बेंजेमा 15 गोल के साथ सबसे आगे हैं. फाइनल में अगर बेंजेमा दो गोल और दाग देते तो वो इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते.

 

UEFA चैंपियंस लीग 2021-22 सीजन में सबसे ज्यादा गोल

 

करीम बेंजेमा- रियाल मैड्रिड- 15 गोल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जाने के बाद सिर्फ इसी खिलाड़ी का जलवा देखने को मिल रहा है. रोनाल्डो के नाम एक यूसीएल सीजन में सबसे ज्यादा 17 गोल का रिकॉर्ड है.

 

रॉबर्ट लेवानडॉस्की- बायर्न म्यूनिख- 13 गोल

बायर्न म्यूनिख का ये लेजेंड खिलाड़ी अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने से चूक गया लेकिन 13 गोल दाग लेवानडॉस्की ने खुद को प्रतियोगिता में बरकरार रखा है.

 

सेबास्टिनय हॉलर- AFC एजाक्स- 11 गोल

डच टीम की तरफ से इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा 11 गोल हैं. 27 साल का ये खिलाड़ी वेस्ट हैम के लिए ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन अब हॉलर की काफी ज्यादा डिमांड है.

 

मोहम्मद सालाह- लिवरपूल- 8 गोल

यूसीएल 2017-18 के बाद मोहम्मद सालाह के पास शानदार मौका है. लिवरपूल के लिए ये खिलाड़ी बेहद अहम है. इस खिलाड़ी के नाम कुल 8 गोल हैं.

 

रियाद माहारेज- मैनचेस्टर सिटी- 7 गोल

माहारेज ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपना 7वां गोल दागा था. लेकिन इसकी बदौलत भी टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंचने से चूक गई. अल्जेरियन ने इस सीजन में कुल 7 गोल किए हैं.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share