चैंपियंस लीग 2022 का फाइनल 28 मई को देर रात पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में खेला जाएगा. एक के बाद एक अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर रियल मैड्रिड और लीवरपूल ने फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट की सफल टीमों की सूची में टॉप पर आती हैं. रियल मैड्रिड ने कुल 13 बार तो वहीं लीवरपूल ने छह बार चमचमाती हुई चांदी की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. रियल इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है और सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने में कामयाब रही है. आइए आपको बताते कब और किसे हराकर रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 13 खिताब अपने नाम किए हैं.
ADVERTISEMENT
1955-56 में जीता पहला खिताब
चैपियंस लीग की जब शुरुआत हुई तब उसका पहला सीजन रियल मैड्रिड के नाम रहा. रियल मैड्रिड ने फ्रांस के क्लब रिम्स को 4-3 से हराया था और पहला चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया था. यह मुकबला पेरिस के पार्क डे प्रिंसिस में खेला गया था.
1956-57 में जीता दूसरा खिताब
1956-57 की चैंपियंस लीग में रियल मैड्रिड अपना खिताब बचाने में सफल रही. अपने घर सैंटियागो बर्नाब्यू में इटली के क्लब फिओरेंनटीना को मैड्रिड ने 2-0 से हराया और लगातार दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया.
1957-58 में लगाई हैट्रिक
चैंपियंस लीग के तीसरे सीजन में भी रियल मैड्रिड अपना खिताब बचाने में कामयाब रही और जीत की हैट्रिक लगाई. इटली के क्लब मिलान को ब्रुसेल्स के हेयसेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल ने 3-2 से हराया और लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग खिताब पर कब्जा किया.
1958-59 में लगाया जीत का चौका
1958-59 के चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले में रिम्स और रियल मैड्रिड आमने-सामने थे. जर्मनी के मर्सिडीज बेंज एरीना में हुए फाइनल में रिम्स के पास रियल मैड्रिड का कोई जवाब नहीं था और वह मुकाबला 2-0 से हार गई. इसी के साथ रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग खिताबों का चौका लगाने में कामयाब रही.
1959-60 में खोला जीत का पंजा
1959-60 का चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबला स्कोटलैंड के हैंपडेन पार्क में खेला गया. इस बार फाइनल में रियल मैड्रिड के सामने जर्मन फुटबॉल क्लब आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट था. रियल मैड्रिड ने फाइनल में गोलों की बारिश कर दी और आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट को 7-3 से रौंदकर पांचवी बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया.
1965-66 में जीता छठा खिताब
1960 के बाद रियल मैड्रिड को अपना छठा खिताब जीतने के लिए छह साल का इंतजार करना पड़ा. ब्रुसेल्स के हेयसेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने सर्बिया के पार्टिज़न फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया और छठी बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया.
32 साल बाद हाथ लगा सातवा खिताब
रियल मैड्रिड को 1966 के बाद अपना सातवा चैंपियंस लीग खिताब जीतने में 32 साल का समय लगा. एम्सर्टडम के एम्सर्टडम एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस को 1-0 से हराया और अपना सातवा खिताब जीता.
1999-2000 में जीता आठवा खिताब
रियल मैड्रिड ने अपना आठवा चैंपिंयस लीग खिताब 2000 में स्पेन के क्लब वेलिंसिया को 3-0 से हराकर जीता था. पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में खेले गए फाइनल में रियल मैड्रिड को वेलिंसिया को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई और वह आठवी बार खिताब जीतने में कामयाब रही.
2001-02 में आया नौवा खिताब
रियल मैड्रिड ने अपना नौवा चैंपियंस लीग खिताब 2002 में जीता. हेंमपडेन पार्क, स्कॉटलैंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने जर्मनी के बेयर लेवरक्यूसेन को 2-1 से हराया और नौवीं बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया.
2013-14 में आया ला डेसिमा
स्पेनिश भाषा में कहें तो ला डेसिमा या यूं कहे 10वां खिताब रियल मैड्रिड ने 2013-14 में जीता. पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड ने अपनी सिटी राइवल एटलेटिको मैड्रिड को 4-1 से हराया था और चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया था.
2015-16 में जीता 11वां खिताब
रियल मैड्रिड ने 2016 में 11वीं बार चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया. मिलान के सेंट साइरो स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में एक बार फिर रियल मैड्रिड के सामने उसकी सिटी राइवल एटलेटिको मैड्रिड थी जिसे टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराया और 11वां खिताब जीता.
2016-17 में फिर बने चैंपियन
207 में कार्डिफ के मिलेनियम स्टेडियम में रियल मैड्रिड ने इटली के क्लब युवेंटस को 4-1 से रौंदा और 12वां खिताब अपने नाम किया. युवेंटस के पास मैड्रिड के अटैक खासकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कोई जवाब नहीं था और टीम एकतरफा मैच हारी थी.
2017-18 में फिर लगाई हैट्रिक
2018 में एक बार रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग जीतने में कामयाब रही. कीव, यूक्रेन में खेले गए फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड के सामने लीवरपूल की चुनौती थी. रियल ने लीवरपूल को 3-1 से मात दी और 13वां चैंपियंस लीग खिताब अपने नाम किया.