भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न टेस्ट को लेकर लगातार दूसरे दिन नेट प्रैक्टिस की. 22 दिसंबर को प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि प्रैक्टिस पिचेज में उछाल नहीं था लेकिन इस सुपरस्टार गेंदबाज ने अलग एंगल और कलाइयों के दम पर जबरदस्त बॉलिंग की. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी उन्होंने काफी तंग किया. उनकी एक गेंद गुड लैंथ एरिया पर गिरने के बाद तेजी से निकली जिसने पंत को हिला दिया. इसके बाद उन्होंने बुमराह को एक दिलचस्प बात कही. पंत ने कहा, 'ना तो बल्लेबाज को मैच में टिकने देते हो ना ही प्रैक्टिस में.' यह सुनकर बुमराह मुस्कुरा दिए.
ADVERTISEMENT
बुमराह की गेंद पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को भी बैटिंग में दिक्कत हुई. दोनों कई बार उनके सामने फंसे. इस दौरान लगातार बुमराह अपनी बॉलिंग को देखकर खुश थे और संकेत दे रहे थे कि किस तरह बल्लेबाज मुश्किल में हैं. उनकी एक गेंद जायसवाल के बल्ले का किनारा लेकर पीछे की तरफ गई. हालांकि उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को संभाला और कहा, 'ठीक है, फील्डर तक नहीं जाएगी गेंद.' जायसवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक के बाद से रनों की तलाश में हैं. वे नेट्स प्रैक्टिस के दौरान आत्मविश्वास की कमी से जूझते हुए दिखे.
बुमराह वर्तमान सीरीज में सबसे कामयाब बॉलर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीन टेस्ट के बाद बुमराह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. वे अभी तक 21 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने दूसरे दिन प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग करने के बाद भी क्रिकेट को लेकर साथी खिलाड़ियों से काफी बात की. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी प्रैक्टिस के दौरान छाप छोड़ी. उन्होंने कंधे का इस्तेमाल करते हुए काफी उछाल किया और इसने बल्लेबाजों को असहज किया. वहीं बल्लेबाजों में शुभमन गिल सबसे ज्यादा काम करते हुए दिखे. उन्होंने हरेक बॉलर का अलग तरह से सामना किया. वे अभी तक सीरीज में असरहीन रहे हैं और उन पर काफी दबाव हैं.
रोहित शर्मा और आकाश दीप को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं थी और दोनों मेलबर्न टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें