UEFA Champions League 2022 Final: चैंपियंस लीग के इतिहास में इस फुटबॉलर के नाम दर्ज हैं सर्वाधिक गोल

यूएफा चैपियंस लीग के फाइनल में स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लीवरपूल के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

यूएफा चैपियंस लीग का फाइनल 28 मई को देर रात खेला जाएगा. स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लीवरपूल के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. मैड्रिड की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे सफल टीम है जिसके खाते में 13 ट्रॉफियां हैं. 13 में से चार ट्रॉफी मैड्रिड ने पिछले आठ सालों में जीती हैं जब उनकी टीम में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो थे.


रोनाल्डो ने मैड्रिड के साथ 2014, 2016, 2017 और 2018 में चैंपियंस लीग जीती. वह अपनी चरम पर थे और विपक्षी टीम के खिलाफ गोल पर गोल दागे जा रहे थे. शायद यही वजह है 2002 में पहली बार चैंपियंस लीग में खेलने वाले रोनाल्डो इस वक्त इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक गोल स्कोरर हैं


181 मैचों में 140 गोल्स

रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में अपना सफर 2002 में पुर्तगाल के कल्ब स्पोर्टिंग सीपी के साथ शुरु किया. इसके बाद वो 2004 में मैनचेस्टर युनाइटेड गए और फिर कामयाबी की नई दास्तां लिखने लगे. मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए रोनाल्डो ने 2004 से 2009 और 2021-22 में कुल 21 गोल मारे हैं. 2009 से लेकर 2018 तक जब वह रियल मैड्रिड में थे तब 105 गोल दागे और 2018 से लेकर 2021 तक युवेंटस के लिए 14 गोल दागे. रोनाल्डो मैनचेस्टर के साथ एक बार और रियल मैड्रिड के साथ चार बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहे हैं.


मेसी हैं दूसरे नंबर पर दूसरे

रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पेरिस सेंट जर्मेन के लियोनल मेसी हैं. मेसी ने बार्सिलोना और पेरिस के लिए खेलते हुए 125 गोल दागे हैं. मेसी के बाद तीसरे नंबर पर टाई है, रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा और बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवेनडोस्की हैं जिनके खाते में 86 गोल हैं. रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले राउल गोंजालेज 71 गोल के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share