फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में गुरुवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में ब्राजील और सर्बिया की टीमें आमने- सामने थी. सर्बिया की टीम से उम्मीद की जा रही थी कि टीम यहां ब्राजील को अच्छी टक्कर देगी लेकिन ब्राजील की तरफ से रिचार्लिसन ने पूरा मैच ही एकतरफा बना दिया. मैच में कुल दो गोल हुए और दोनों ही गोल रिचार्लिसन ने किए. रिचार्लिसन की इस गोल की बदौलत ब्राजील ने अंत में सर्बिया पर 2-0 से जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
रिचार्लिसन का करिश्मा
ब्राजील की टीम का दबदबा शुरुआत से ही नजर आ रहा था. टीम के खिलाड़ी लगातार गोल पोस्ट पर अटैक रहे थे और सर्बिया के डिफेंडर्स को मात दे रहे थे. लेकिन इसके बावजूद गोल नहीं हो पा रहा था. ऐसे में पहला हाफ बराबरी पर खत्म हुआ और सर्बिया- ब्राजील में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. लेकिन दूसरे हाफ में ब्राजील ने धांसू खेल का नजारा पेश किया और 62वें मिनट में टीम का पहला गोल आया. इस गोल के लिए नेमार ने पहले विनिसियस को पास दिया और फिर उन्होंने सीधे गोलपोस्ट पर अटैक किया लेकिन सर्बियाई गोलकीपर मिलिनकोविक साविक ने इसे बचा लिया. हालांकि बॉल हाथ से लगकर सीधे रिचार्लिसन के पास आई जिसे उन्होंने सीधे गोलपोस्ट में दाखिल कर दिया.
73वें मिनट में दूसरा गोल
ब्राजील की टीम अब मुकाबले में 1-0 से आगे हो गई थी लेकिन टीम को अभी भी उलटफेर का डर लग रहा था. हालांकि 10 मिनट के भीतर ही रिचार्लिसन ने इस डर को खत्म कर दिया. डी में खड़े रिचार्लिसन के पास उलटी तरफ से गेंद आई लेकिन ब्राजील के इस खिलाड़ी ने बाईसाइकिल किक की मदद से गेंद को गोल में तब्दील कर दिया. इस गोल को देख सर्बिया के खिलाड़ी भी हैरान रह गए. हालांकि ब्राजील के लिए ये कुछ नया नहीं है क्योंकि इस टीम को इस तरह के गोल करने के लिए जाना जाता है.
नेमार फेल
मेसी - रोनाल्डो की तरह ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार से भी फैंस को उम्मीद थी कि ब्राजील के पहले मुकाबले में वो कमाल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और नेमार पूरी तरह फेल रहे. नेमार कुछ खास नहीं कर पाए. नेमार को अंत में बैठाया गया भी.
बता दें कि 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ब्राजील ने कुल 5 बार गोलपोस्ट पर टारगेट किया वहीं सर्बिया ने चार बार. वहीं पजेशन के मामले में भी ब्राजील टीम का जवाब नहीं रहा. टीम ने 59 प्रतिशत बॉल अपने पास रखी जबकि सर्बिया की टीम ने 41 प्रतिशत.
ADVERTISEMENT