FIFA World Cup : जानिए कौन है गोल्डन बूट जीतने वाले एम्बापे, जिन्होंने मेसी को भी दिया पछाड़

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की ट्रॉफी भले ही अनुभवी और दिग्गज स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने हासिल कर ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की ट्रॉफी भले ही अनुभवी और दिग्गज स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने हासिल कर ली है. मगर दिल फ्रांस के स्टार खिलाड़ी कायलियन एम्बापे ने जीत लिया है. एम्बापे ने फाइनल मैच में मेसी की अर्जेंटीना के सामने दमदार खेल दिखाया और तीन गोल दागकर वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक जमाने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. इतना ही नहीं तीन गोल के साथ एम्बापे ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक गोल करने के लिए मिलने वाले गोल्डन बूट की रेस में मेसी को भी पछाड़ डाला. ऐसे में जानते हैं कि 23 साल की उम्र वाले कौन है एम्बापे, जिन्हें अब भविष्य का सितारा भी कहा जा रहा है.

 

पिता ने सिखाया फुटबॉल 
एम्बापे की बात करें तो उनका जन्म 20 दिसंबर 1998 को पेरिस से 11 किलोमीटर बोंडी में हुआ था. एम्बापे के पिता विल्फ्रेड ही उनके पहले फुटबॉल कोच रहे और उनकी मां अल्जीरिया से हैं. जिनका नाम फ़ैज़ा लामारी है और वह हैंडबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. इस तरह खेल से जुड़े परिवार में जन्म लेने के कारण एम्बापे ने 6 साल की उम्र से ही फुटबॉल खेलना शुरू कर डाला और इसकी शुरुआत उनके पिता के ही फुटबॉल क्लब एएस बौंडी से हुई थी. इसके बाद एम्बापे ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते चले गए.

 

मोनाको से शुरू किया प्रोफेशनल फुटबॉल 
एम्बापे ने अपने प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में मोनाको क्लब की टीम से खेलते हुए की. साल 2013 में वह इस क्लब से जुड़े और एक साल बाद क्लब के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने. यहीं से उनका नाम फुटबॉल जगत में सबसे सामने आया. जिसके चलते एम्बापे पर सबसे पहले पीएसजी क्लब की नजर पड़ी और साल 2017 में इस बड़े क्लब ने उन्हें शामिल कर लिया. जिसके बाद एम्बापे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकने लगे और उसके बाद साल 2018 वर्ल्ड कप में उन्होंने धमाल मचा डाला.

 

गोल्डन बूट तक का सफर 
एम्बापे का चयन फ्रांस की टीम में पहले ही हो चुका था. जिसके चलते फीफा वर्ल्ड कप 2018 में चैंपियन बनी फ्रांस के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल चार गोल दाग डाले. जबकि 19 साल का होने के चलते उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2018 में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड भी मिला था. जिसके बाद एम्बापे ने अब एक बार फिर धमाल मचाया और इस बार कुल 8 गोल दाग डाले हैं. इस तरह एम्बापे को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक 8 गोल दागने के चलते गोल्डन बूट का अवार्ड मिला है. इस मामले में लियोनल मेसी 7 गोल के साथ उनसे एक गोल पीछे रह गए.

 

पेले की बराबरी और 56 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड 
साल 2018 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2022 वर्ल्ड कप को मिलाकर एम्बापे अभी तक दो फीफा वर्ल्ड कप में कुल 12 गोल दाग चुके हैं. जिसके चलते उन्होंने पेले के वर्ल्ड कप में दागे गए 12 गोल की बराबरी भी कर डाली है. इतना ही नहीं 23 साल में ही पेले के मुकाम कदम रखने वाले एम्बापे ने वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक लगाकर 56 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. इससे पहले 1966 में जर्मनी के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के ज्योफ हर्स्ट ने गोल की हैट्रिक लगाई थी.

 

एम्बापे की कमाई 
एम्बापे की कमाई की बात करें तो वह 23 साल की उम्र में ही ऑन फील्ड 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 9 अरब रुपये) कमाते हैं. जबकि एम्बापे की ऑफ द फील्ड कमाई की बात करें तो वह 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2 अरब रुपये) की कमाई करते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share