कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में जहां लियोनल मेसी (Lionel Messi) के ट्रॉफी जीतने का सपना साकार हुआ. वहीं अर्जेंटीना ने अपने वर्ल्ड कप जीतने के 36 साल से चले आ रहे सूखे को भी समाप्त कर डाला. मेसी ने फाइनल मैच से पहले ही कह दिया था कि ये वर्ल्ड कप के मंच पर उनका अंतिम मैच होगा. जिसमें उन्होंने वह सब कुछ हासिल कर डाला. जो एक फुटबॉलर जब गेंद के साथ खेलना शुरू करता है तो वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखता है. ऐसे में अब वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भी क्या मेसी अर्जेंटीना के लिए खेलते नजर आएंगे. इस पर उन्होंने अब बड़ा बयान दे डाला है.
ADVERTISEMENT
मुझे सब कुछ मिला
खिताबी जीत के बाद 35 साल के हो चुके मेसी ने कहा, "निश्चित तौरपर मैं इसी के साथ अपना करियर समाप्त करना चाहता था. मैंने कोपा अमेरिका फिर उसके बाद वर्ल्ड कप जीता...इसके बाद अब मैं क्या मांग सकता हूं. ईश्वर ने मुझे वह सबकुछ दिया. जिसको मैं मांग सकता था. मेरे करियर का समापन इस तरह का होगा सोचा नहीं था. लेकिन ये काफी बेहतरीन है."
मेसी ने आगे अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "मैं हमेशा अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए अपने गेम का आनंद लेता हूं. मुझे इस पर गर्व भी महूस होता है. अभी मैं आगे भी अर्जेंटीना के लिए और खेलना चाहूंगा. हर एक छोटे बच्चे का सपना वर्ल्ड चैंपियन बनने का होता है. जो मैंने हासिल कर लिया है."
मेसी ने किए कुल 7 गोल
बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पूरे टूर्नामेंट के दौरान मेसी का मैजिक जारी रहा. इतना ही नहीं नहीं फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के हर एक मैच में गोल करने वाले वह दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बने. मेसी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 7 कुल गोल किए. जिसके चलते अर्जेंटीना साल 1978 और साल 1986 के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा जमाने में कामयाब रहा. फाइनल मुकाबले में 3-3 की बराबरी के बाद अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया.