कतर में संपन्न हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भी लियोनल मेसी का मैजिक जारी रहा और मैच में 3-3 की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को अंत में 4-2 से हरा डाला. जिसके चलते अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 के 36 साल बाद तीसरी बार कब्ज़ा जमाया. इस तरह अपने अंतिम फीफा वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी ने जहां ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं उनके साथ अन्य भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका ये वर्ल्ड कप अंतिम रहा. मगर उनका ट्रॉफी जीतने का सपना धरा रह गया.
ADVERTISEMENT
लियोन मेसी
कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 35 साल के हो चुके अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का भी ये आखिरी वर्ल्ड कप रहा. इसके बारे में उन्होंने खुद फाइनल मैच से पहले कहा था कि वह अपने करियर में वर्ल्ड कप के मंच पर अंतिम मैच फाइनल के तौरपर खेलेंगे. मेसी ने जहां इस सीजन कुल 7 गोल किए वहीं फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 13 गोल करने के साथ ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (12 गोल) को पछाड़ डाला.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
फुटबॉल जगत में लियोनल मेसी के साथ-साथ अन्य स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए भी अंतिम वर्ल्ड कप माना गया. क्योंकि 37 साल के हो चुके रोनाल्डो अगले वर्ल्ड कप तक 41 साल के हो चुके होंगे. ऐसे में उनका अगले साल 2026 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. हालांकि रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टरफाइनल में मोरक्को से हार का सामना करना पड़ा. जिसके आगे उनकी टीम नहीं जा सकी. रोनाल्डो इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही गोल कर सके.
रॉबर्ट लेवानडॉस्की
34 साल के हो चुके पोलैंड के दमदार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की का भी ये अंतिम वर्ल्ड कप माना गया. जिसमें उनकी टीम पोलैंड राउंड ऑफ़ 16 से बाहर हो गई थी. अब लेवानडॉस्की का अगले वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लेवानडॉस्की अभी तक 131 मैचों में 78 गोल कर चुके हैं. लेवानडॉस्की का ये दूसरा ही वर्ल्ड कप था. उन्होंने साल 2018 फीफा वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था.
लुईस सुआरेज
35 साल के हो चुके उरुग्वे के फॉरवर्ड खिलाड़ी लुईस सुआरेज का भी ये अंतिम वर्ल्ड कप माना गया. क्योंकि अगले वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो चुके होंगे और उस समय फुटबॉल के लिए फिटनेस हासिल करना उनके सामने बड़ी चुनौती होगी. इस तरह सुआरेज का भी ये अंतिम वर्ल्ड कप माना गया. वह अभी तक फीफा वर्ल्ड कप में 7 गोल कर चुके हैं.
लूका मॉड्रिच
क्रोएशिया के दमदार मिडफील्डर लूका मॉड्रिच का भी ये अंतिम वर्ल्ड कप माना गया. क्योंकि लूका 37 साल के हो चुके हैं. जिसके चलते अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 41 साल को होगी. लूका के रहते क्रोएशिया जहां पिछली बार साल 2018 वर्ल्ड कप की रनरअप रही. वहीं इस बार क्रोएशिया ने तीसरे स्थान पर समाप्त किया. हालांकि लूका को ट्रॉफी ना जीत पाने का मलाल जरूर होगा.