FIFA World Cup : मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर करिश्माई जीत से रचा इतिहास, रोनाल्डो का टूटा सपना

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर करिश्माई जीत दर्ज कर डाली.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर करिश्माई जीत दर्ज कर डाली. मोरक्को ने पुर्तगाल को जैसे ही 1-0 से हराया पूरे स्टेडियम में उनके फैंस ख़ुशी से झूमते नजर आए. क्योंकि साल 1930 से शुरू होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार मोरक्को की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इतना ही नहीं मोरक्को की टीम अफ्रीका नेशंस से फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी है. इस तरह मोरक्को ने जहां ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं साल 2018 वर्ल्ड कप के राउंड ऑफ़ 16 से बाहर होने वाली पुर्तगाल की टीम अब क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गई है. इसके साथ ही अब यह भी माना जा रहा है कि 37 साल के रोनाल्डो का फीफा वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी धरा रह गया. क्योंकि अगले वर्ल्ड कप 2026 में वह 41 साल के होंगे और उसमें रोनाल्डो का खेलना ना के बराबर माना जा रहा है. इस तरह अपने करियर के 5वें व लगभग अंतिम वर्ल्ड कप में भी रोनाल्डो पुर्तगाल को ट्रॉफी नहीं दिला सके. 

 

पहले हाफ में पुर्तगाल से हुई तीन बड़ी गलितयां
कतर के अल थुमामा स्टेडियम में जब पुर्तगाल की टीम मोरक्को के सामने उतरी तो एक बार फिर से उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेंच पर बैठे नजर आए. रोनाल्डो को पिछले मैच की तरह इस बार भी शुरुआती प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. जिसका फायदा कहीं ना कहीं मोरक्को ने उठाया और पुर्तगाल को उसका नुकसान भी उठाना पड़ा. पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने पहले हाफ में गोल करने के तीन बड़े और आसान मौके गंवाए. जिसके चलते उनकी टीम गोल नहीं कर सकी. वहीं मोरक्को के लिए मैच के 42वें मिनट में युसूफ एन नेसेरी ने पुर्तगाल के डिफेंस को चकमा देते हुए मैच का और मोरक्को के लिए पहला गोल दाग डाला. इस तरह पहले हाफ में पुर्तगाल की टीम ने कुल 5 शॉट्स लगाए. जिसमें एक टारगेट पर भी गया मगर उन्हें गोल नहीं मिला. वहीं मोरक्को ने 34 प्रतिशत गेंद अपने पास रखते हुए कुल 7 शॉट्स लगाए और मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली.


दूसरे हाफ में आए रोनाल्डो 
मैच का दूसरा हाफ शुरू ही हुआ था कि पुर्तगाल की तरफ से बड़ा बदलाव हुआ और उनके लिए मैच के 51वें मिनट में रोनाल्डो अंदर आए. जबकि रुबेन नेव्स को मैच से बाहर किया गया. हालांकि रोनाल्डो के आने के बाद भी पुर्तगाल टीम की किस्मत नहीं बदली और वह पूरे मैच के दौरान गोल को तरसती रही. मोरक्को के डिफेंस और उसके गोलकीपर यासीन बूनो ने बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल पोस्ट के अंदर गेंद को नहीं जाने दिया. जिसके चलते मोरक्को ने अंतिम मिनट की सीटी बजने के साथ ही करिश्मा कर डाला और पुर्तगाल के फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सफर यहीं पर समाप्त हो गया. इस तरह मोरक्को की टीम 1-0  से जीतने के साथ सेमीफाइनल में जाने वाली तीसरी टीम बन गई. जबकि पुर्तगाल के बाहर होने से ही फुटबॉल जगत में हलचल मच गई. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share