फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) में सऊदी अरब (Saudi Arab) की टीम ने वो कमाल कर दिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. सऊदी के फैंस 22 नवंबर 2022 को शायद ही कभी भुला पाएंगे. क्योंकि ये वो तारीख है जहां मेसी की अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने धूल चटा दी. मंगलवार के दिन सऊदी की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. सऊदी की टीम ने जैसे ही अर्जेंटीना के खिलाफ जीत दर्ज की, स्टेडियम में मौजूद फैंस जश्न मनाने लगे. ऐसे में इस धमाकेदार जीत के बाद सऊदी किंग ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. सऊदी में फुटबॉल टीम की धांसू जीत के बाद एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ट्वीट कर किया ऐलान
अर्जेंटीना की टीम को मात देने की खुशी में किंग सलमान ने ऐलान किया कि बुधवार को सार्वजनकि और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे. इसके साथ शिक्षा संस्थान भी बंद रहेंगे. बता दें कि अर्जेंटीना की टीम लगातार 36 मैच जीत चुकी थी लेकिन सऊदी अरब ने इस अभियान को तोड़ दिया. सऊदी अरब की रैंकिंग 51 है.
मैच की बात करें तो अर्जेंटीना की टीम को देखकर शुरुआत से ही ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से ये मुकाबला जीत जाएगी. और 10वें मिनट में हुआ भी कुछ ऐसा ही जब लियोनेल मेसी को पेनल्टी मिली और स्टार खिलाड़ी ने इसे सीधे गोल पोस्ट में डाल दिया. इस तरह टीम यहां 1-0 से आगे हो चुकी थी. लेकिन सऊदी के लिए 48वें और 53वें मिनट में सालेह अलसेहरी और सालेम अलडावसारी ने गोल दागकर स्कोर को 2-1 कर दिया. इसके बाद अर्जेंटीना की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई.
गोलकीपर का शानदार खेल
सऊदी को अगर ये जीत हासिल हुई है तो ये गोलकीपर अल ओवैस के चलते. इस गोलकीपर ने अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार खेल का नजारा पेश किया. क्योंकि कई बार ऐसा हुआ जब अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोल पोस्ट में बॉल की एंट्री करवा ही चुके थे लेकिन ओवैस ने इसे अंदर नहीं जाने दिया. उनके शानदार खेल के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.
ADVERTISEMENT