'विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं शुभमन गिल', इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान, बोले- मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी...

IND VS ENG: जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल की तारीफ की है और उन्होंने शानदार बैटर बताया है. ट्रॉट ने कहा कि गिल विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल

Story Highlights:

जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल की तारीफ की है

ट्रॉट ने कहा कि गिल को देख मुझे विराट कोहली की याद आ गई

IND VS ENG: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा. भारतीय कप्तान ने पहली पारी में 387 गेंदों में 269 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े. इसके बाद दूसरी पारी में केवल 162 गेंदों में 161 रन बनाकर और रिकॉर्ड बनाए. इससे पहले, पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 147 रन बनाए थे.

गिल ने एजबेस्टन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की, जो हेडिंग्ले में नंबर 3 से अलग था. पूर्व इंग्लैंड बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि गिल की बल्लेबाजी देखकर उन्हें विराट कोहली की याद आई, जो पहले इस स्थान पर खेलते थे. ट्रॉट ने स्टार स्पोर्ट्स पर गिल की दूसरी पारी की तारीफ करते हुए कहा, "ऐसा शानदार प्रदर्शन देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर का शुभमन गिल पर हमला, कहा- अगर मैच ड्रॉ हुआ तो लोग शुभमन गिल...

गिल ने मैच की जरूरत के हिसाब से तेजी से रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे. वे सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय पुरुष बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाया. गिल ने गावस्कर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, जो एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का था.

कोहली की कार्बन कॉपी हैं गिल

ट्रॉट ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी मौका दिया. जिस तरह उन्होंने छक्के मारे, बिना गलत शॉट खेले, सिर्फ शुद्ध क्रिकेट शॉट्स के साथ, वह खास था. आज उन्होंने दिखाया कि वे कितने परिपूर्ण बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल विराट कोहली जैसी लगी. इस दौरे के पहले दो टेस्ट में इससे बेहतर शुरुआत की वे कल्पना भी नहीं कर सकते थे. भले ही हेडिंग्ले में जीत न मिली हो, लेकिन अब वे यहां शानदार जीत की नींव रख चुके हैं."

गिल ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की चार पारियों में 585 रन बनाए हैं. उनके पास गावस्कर का एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (774) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इसके अलावा, उन्होंने एक पारी और एक टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा छक्के मारने का एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के खेल में कटे इतने ओवर्स, सामने आई नई टाइमिंग्स, जानिए कितने बजे तक होगा मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share