स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने आखिरी यूरो कप में तगड़ा झटका लगा है. रोनाल्डो की टीम यूरो कप से बाहर हो गई है. फ्रांस ने पेनल्टीज में पुर्तगाल को हराकर रोनाल्डो का जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहने का सपना तोड़ दिया. फ्रांस ने पुर्तगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले को रोनाल्डो बनाम कालियिन एमबाप्पे के बीच जंग के रूप में देखा जा रहा था, मगर आखिर में एमबाप्पे अपने आइडियल फुटबॉलर पर भारी पड़े. दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी, मगर अतिरिक्त समय तक भी कोई टीम गोल नहीं कर पाई.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें पुर्तगाल के जोआओ फेलिक्स का शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. इसके बाद थियो हर्नांडेज ने निर्णायक किक को गोल में बदलकर फ्रांस को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. फ्रांस को यूरो 2021 के अंतिम 16 में और विश्व कप 2022 के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां किस्मत उसके साथ थी.
रोनाल्डो के नाम रिकॉर्ड
पुर्तगाल की इस हार के साथ ही 39 साल के रोनाल्डो ने यूरोपीय चैंपियनशिप से भी रिटायरमेंट ले लिया है. वो पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वो आखिरी बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. रोनाल्डो ने रिकॉर्ड छह बार यूरोपीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. फ्रांस सेमीफाइनल में स्पेन से भिड़ेगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में मेजबान जर्मनी को हराया.
स्पेन की जीत में छाए मेरिनो
माइकल मेरिनो के अतिरिक्त समय के आखिरी पल में किए गए गोल के दम पर स्पेन ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल में मेजबान जर्मनी को 2-1 से हराया. दोनों टीम निर्धारित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. जब मैच पेनल्टी शूटआउट की तरफ बढ़ रहा था तब स्थानापन्न खिलाड़ी मेरिनो ने 119वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT