निकोलस पूरन ने आठ छक्के से 90 रन उड़ाकर नाइट राइडर्स को दिलाई धांसू जीत, पाकिस्तानी खिलाड़ी की टीम को 9 विकेट से रौंदकर किया बाहर

Nicholas Pooran : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने 53 गेंद में तीन चौके और आठ छक्के से 90 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Nicholas Pooran (R) of Trinbago Knight Riders

सीपीएल में मैच के दौरान शॉट खेलते निकोलस पूरन

Story Highlights:

CPL : नाइट राइडर्स ने क्वालिफायर-2 में बनाई जगह

CPL : निकोलस पूरन ने खेली 90 रन की तूफानी पारी

वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में निकोलस पूरन ने बल्ले से तबाही मचा दी. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने 53 गेंद में तीन चौके और आठ छक्के से 90 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने पाकिस्तान के इमाद वसीम की कप्तानी वाली एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स को नौ विकेट से रौंदकर बाहर कर दिया. पूरन की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर-2 में जगह बनाई.

एंटीगुआ ने बनाए 166 रन

प्रोविडेंस के मैदान में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स की टीम से सलामी बल्लेबाज आमिर जंगू ने 49 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 55 रन बनाए. उनके अलावा 45 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 61 रन एंद्रीस गॉस ने बनाए. इन दोनों के अलावा बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका और एंटीगुआ की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. जबकि पूरन की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट सौरभ नेत्रवलकर ने झटके.

नाइट राइडर्स के लिए पूरन ने उड़ाए आठ छक्के

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बात करें तो 167 रन के लक्ष्य के आगे कॉलिन मुनरो 12 रन ही बना सके. इसके बाद एलेक्स हेल्स और निकोलस पूरन ने मिलकर तबाही मचा दी. हेल्स ने 40 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से जहां 54 रन बनाए. वहीं पूरन ने 53 गेंद में तीन चौके और आठ छक्के उड़ाकर 90 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 168 रन बनाकर नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही नाइट राइडर्स ने जहां क्वालीफायर-2 में जगह बनाई. वहीं एंटीगुआ का इस सीजन का सफर समाप्त हो गया.

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा के पिता का बड़ा खुलासा, 'मेरे बेटे ने अंडर- 16 में 150 किमी रफ्तार की गेंद खेल ली थी,' युवराज सिंह का भी लिया नाम

BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बल्लेबाजों पर जमकर बरसे कप्तान राशिद खान, कहा- अब श्रीलंका के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share