IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया के ए टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. लखनऊ के इकाना मैदान में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच रेड बॉल से खेले जाने वाले पहले चारदिवसीय मुकाबले में कंगारुओं ने दमदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए पहले दिन सैम कोंस्टस ने शतक जड़ा तो दूसरे दिन आरसीबी के लिए आईपीएल 2021 सीजन खेलने वाले जोश फिलिप ने 123 रन की नाबद पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन छह विकेट पर 532 रन बनाने के साथ पहली पारी को घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
सैम और फिलिप ने उड़ाया शतक
लखनऊ के इकाना मैदान में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन के अंत तक सैम (109) के शतक से पांच विकेट पर 337 रन बना लिए थे. जोश फिलिप तब तीन रन बनाकर नाबाद रहे थे और दूसरे दिन उन्होंने आकर्षक शॉट्स लगाकर क्रीज पर पैर जमाया. फिलिप ने 87 गेंद में 18 चौके व चार छक्के से टेस्ट में वनडे वाले स्टाइल से बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की नाबाद पारी खेली और उनके साथ जेवियर बार्टलेट भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट पर 532 रन का विशाल टोटल बनाया.
श्रेयस अय्यर के गेंदबाज कुछ नहीं कर सके
वहीं इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के सामने बेबस नजर आए. भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे रहे और उन्होंने 16 ओवर में 86 रन लुटाये जबकि एक भी विकेट नहीं ले सके. कृष्णा के अलावा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 15 ओवर में सिर्फ एक विकेट लेकर 80 रन दिए. इसके अलावा हर्ष दुबे ने तीन विकेट तो लिए लेकिन उन्होंने भी 27 ओवर में 141 रन खर्च किये. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में हैं और अब बल्लेबाजों को मैच में वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
IPL से संन्यास लेने के बाद इस विदेशी लीग में बतौर कोच और खिलाड़ी खेल सकते हैं अश्विन, सीईओ ने कहा - हमारी बातचीत हुई और...
Asia Cup 2025 : पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेगी या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT