Euro 2024: इंग्लैंड ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को दी मात, टर्की को हराकर नीदरलैंड्स ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

नीदरलैंड्स की टीम ने टर्की को 2-1 से हराया. जबकि इंग्लैंड की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड को 5-3 से हराया. इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

जीत के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीम

जीत के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीम

Story Highlights:

नीदरलैंड्स और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैटर्की और स्विट्जरलैंड की टीम को हार मिली है

यूरो कप 2024 में इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अंत में पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड्स को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.  इंग्लैंड की टीम पूरे मैच में ऑन और ऑफ दिखी लेकिन यूरो 2024 में ये टीम का अब तक का सबसे धांसू मैच था. हैरी केन की टीम को एक बार फिर पहला गोल खाना पड़ा. स्विट्जरलैंड की तरफ से 75वें मिनट में ब्रील एंबोलो ने पहला गोल दागा. लेकिन इंग्लैंड की टीम को ये गोल ज्यादा नहीं पाया और बुकायो साका ने 5 मिनट बाद इंग्लैंड की टीम के लिए पहला गोल किया और स्कोर को बराबरी पर ला दिया.


हालांकि एक्स्ट्रा टाइम तक दोनों टीमों में से किसी ने भी गोल नहीं किया और फिर ये अहम मुकाबले पेनल्टी शूटआउट में तब्दील हो गया.

 

 

 

पेनल्टी में किसने दागा गोल


इंग्लैंड की तरफ से कोल पामर ने पहली पेनल्टी ली और गोल कर दिया. लेकिन स्विट्जरलैंड की तरफ से मैनुअल अकांजी ने मिस कर दिया. इसके बाद जूड बेलिंघम, बुकायो साका, इवान टोनी और ट्रेंट एलैग्जेंडर ने गोल दागे. लेकिन स्विट्जरलैंड की तरफ से सिर्फ फेबियन सार, हरडन शाकिरी और जेकी अमदोनी ही गोल कर पाए.

 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने यूरो में 4 पेनल्टी शूटआउट जीते हैं जिसमें से दो बार स्विट्जरलैंड के खिलाफ आए हैं. इससे पहले टीम ने साल 2019 में इसी तरह विरोधी टीम को हराया था. वहीं इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. इसके अलावा स्विट्जरलैंड की टीम अब तक खेले गए अपने सभी 5 क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से बाहर हो गई है.

 

 

 

सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स

 

बर्लिन में खेले गए नीदरलैंड्स और टर्की के बीच हुए मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत सेमीफाइनल में जगह बना ली. नीदरलैंड्स की तरफ से 70वें मिनट में स्टीफन डी व्रिज ने गोल दागा. जबकि 76वें मिनट में मर्ट मलडर ने गोल दागा. लेकिन टर्की की तरफ से 35वें मिनट में सिर्फ सामेट अकायदिन ही गोल कर पाए. बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम यूरो चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में साल 2004 के बाद पहली बार पहुंची है. अब तक इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स के अलावा सिर्फ जर्मनी और स्पेन ने ही सबसे ज्यादा 11 गोल किए हैं. नीदरलैंड्स ने 9 गोल दागे हैं. वहीं टर्की की ये दूसरी ऐसी हार थी जिसमें पहला गोल दागने के बाद भी टीम हार गई. इससे पहले यूरो 2008 में भी जर्मनी के खिलाफ टीम ने मैच का पहला गोल दागा था लेकिन अंत में 3-2 से हार गई ती. टर्की को यूरो 2024 में कुल 19 येलो कार्ड्स मिले.

 

ये भी पढ़ें

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन...

MS Dhoni Birthday: देर रात एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी संग मनाया जन्मदिन, पांव छू कर लिया आशीर्वाद, सलमान खान बने स्पेशल गेस्ट, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share