IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके चलते बीसीसीआई ने भारत का नया कप्तान युवा शुभमन गिल को चुना. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अभी तक बल्लेबाजी में तो खुद को बतौर कप्तान पूरी तरह से साबित कर दिया है. लेकिन कप्तानी में जब टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में 371 रन को डिफेंड नहीं कर सकी तो सवाल उठने लगे थे. इस पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
नासिर हुसैन ने क्या कहा ?
नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
टीम इंडिया में कई और विकल्प थे, जसप्रीत बुमराह भी अच्छे से इसे संभाल चुके थे. मुझे हमेशा से लगा कि बुमराह खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. लेकिन जाहिर सी बात है कि लगातार टेस्ट मैच नहीं खेल पाना उनके लिए समस्या बना आप अपने कप्तान को हर एक मैच में खेलते देखना चाहते हैं. ऋषभ पंत भी एक अच्छा विकल्प हैं और आप देख सकते है कि मैदान में वो कई सारे मूव करते हैं.
नासिर हुसैन ने आगे कहा,
विकेटकीपर होने के नाते पंत को मैच का अच्छा व्यू मिलता है. लेकिन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना और फिर कप्तानी का भार संभालना आसान नहीं होने वाला है. शुभमन ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरी बात उनकी बल्लेबाजी है, कोहली और रोहित के बिना आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसका उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े. इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले उनका घर से बाहर औसत इतना ठीक नहीं था. लेकिन जबसे नंबर चार पर आए हैं तो वास्तव में उनपर इसका पॉजिटिव असर पड़ा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामान करना पड़ा था. इसके साथ ही शुभमन गिल अपनी कप्तानी का पहला टेस्ट मैच जीत नहीं सके थे. अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेल रही है और पहली पारी में 587 रन का विशाल टोटल बनाने के बाद इंग्लैंड के सामने हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT