6,4,4...प्रसिद्ध कृष्णा को पड़ी जमकर मार, 6 गेंद में 23 रन लुटाये तो मुनाफ पटेल के घटिया क्लब में जुड़ा नाम

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने 23 रन कूट दिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Prasidh Krishna smiles at England's Zak CrawleY

इंग्लैंड के सामने टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा

Story Highlights:

IND vs ENG : प्रसिद्ध कृष्णा को पड़ी जमकर मार

IND vs ENG : एक ओवर में कृष्णा ने लुटाये 23 रन

IND vs ENG : बर्मिंघम के मैदान में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरी तो इसके तीसरे दिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया. कृष्णा के एक ओवर में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने एक छक्का और चार चौके जड़े, जिससे वो एक ओवर में 23 रन टेस्ट क्रिकेट में लुटाने वाले साल 2000 के बाद से चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं जडेजा ने भी पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान में एक ओवर में 23 रन लुटाये थे. 

जेमी स्मिथ ने कृष्णा को कूटा


दरअसल, टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने पारी के 22वें ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार दो गेंद में चलता कर दिया. जिससे इंग्लैंड के 84 रन के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला, तभी पारी के 32वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा इ ओवर में स्मिथ ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, तीसरी पर छक्का तो इसके बाद लगातार तीन चौके और जड़ दिए. जिससे कृष्णा ने एक वाइड सहित कुल 23 रन लुटाये और उनका नाम शर्मनाक क्लब में जुड़ गया.  


साल 2000 के बाद से टेस्ट में भारत के लिए सबसे महंगा ओवर:-

27 रन - हरभजन सिंह बनाम पाकिस्तान, लाहौर, 2006
25 रन - मुनाफ पटेल बनाम वेस्टइंडीज, बैसेटेरे, 2006
24 रन - कर्ण शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
23 रन - प्रसिद्ध कृष्णा बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025*
22 रन - इरफान पठान बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद, 2006


ब्रूक और स्मिथ ने ठोके शतक 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ का जलवा जारी रहा, स्मिथ ने जहां 80 गेंद में भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक ठोका. वहीं इसके बाद ब्रुक ने भी 137 गेंद में बेहतरीन शतक ठोका. जिससे इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी में बनाए गए 587 रनों के जवाब में खबर लिखे जाने तक पांच विकेट पर 284 रन बना लिए थे और उनकी टीम भारत से 303 रन पीछे थी. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share