IND vs ENG: 'मेरे साथियों ने घास देखने के लिए 10 हजार रुपये नहीं दिए', टीम इंडिया के ब्रेक लेने पर भड़का इंग्‍लैंड का दिग्‍गज खिलाड़ी

India Vs England Series 2025: टीम इंडिया के कई ब्रेक लेने पर डेविड लॉयड का कहना है कि अधिकारियों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दूसरे दिन टीम इंडिया

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा के ब्रेक लेने से डेविड लॉयड नाखुश है.

जडेजा ने पहली पारी में 89 रन बनाए.

England vs India Test Series: इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कई ब्रेक लेने पर बड़ा बयान दिया है. वह भारतीय टीम के कई ब्रेक लेने से खुश नहीं थे. उनका कहना है कि उनके साथियों ने ‘घास उगते देखने’ के लिए टिकट नहीं खरीदे थे. लॉयड ने रवींद्र जडेजा के दो ब्रेक लेने की ओर इशारा किया और यहां तक ​​कि आईसीसी से यह नियम बनाने का आग्रह किया कि अगर पिच पर कोई बल्लेबाज चोटिल हो जाता है तो ‘नया बल्लेबाज’ मैदान पर आएगा.

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा को एजबेस्‍टन टेस्‍ट के दूसरे दिन क्‍यों तोड़नी पड़ी BCCI की नई गाइडलाइंस? भारतीय ऑलराउंडर ने बताई वजह

भारत ने एजबेस्‍टन टेस्ट के दूसरे दिन अपना दबदबा बनाए रखा. गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 का स्कोर बनाया. इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने स्टंप्स तक इंग्लैंड को 77 रन पर तीन झटके दे दिए. डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लॉयड ने लिखा- 

15 मिनट बाद ही रुका खेला

दूसरे दिन सुबह के सिर्फ 15 मिनट बाद ही जडेजा ने खेल रोक दिया, ड्रिंक ली और हाथ पर चोट लगने के बाद कुछ गोलियां खाई. 40 मिनट के बाद उन्होंने फिर से ब्रेक लिया. अंपायर बेबस नजर आए.कोई आश्चर्य नहीं कि हम लगातार ओवर हार रहे हैं. निश्चित रूप से अधिकारियों को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए या ICC से निर्देश लेना चाहिए कि किसी भी चोट का इलाज मैदान के बाहर किया जाए,जबकि नया बल्लेबाज मैदान में आए.खेल को आगे बढ़ाते रहें. एरिक होलीज में मेरे साथियों ने घास को उगते देखने के लिए £85 (लगभग INR 9,900) का भुगतान नहीं किया है.

पहली पारी में जडेजा ने 89 रन बनाए. उन्‍होंने कप्‍तान शुभमन गिल के साथ 203 रन की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप की. कप्‍तान गिल ने 269 रन की रिकॉर्ड पारी खेलकर एजबेस्‍टन टेस्‍ट में भारत को मजबूत बना दिया है. गिल, जडेजा के अलावा यशस्‍वी जायसवाल ने 87 रन और वाशिंंगटन सुंदर ने 42 रन बनाए.

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स के आरोपों पर रवींद्र जडेजा का जबरदस्‍त पलटवार, बोले- वह बार-बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share