IND vs ENG : 'ताज पहने नहीं जाते, उन्हें कमाया जाता है और...', शुभमन गिल के दोहरा शतक जड़ने पर उनके बचपन का स्पेशल Video आया सामने

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 269 रन की पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shubman gill

शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट

IND vs ENG : शुभमन गिल ने खेली 269 रन की पारी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. पहले मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने दूसरी मैच में 269 रनों की बेहतरीन पारी खेली और तिहरे शतक से चूक गए. इस तरह गिल इंग्लैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने. गिल को लेकर चारों तरफ बधाई का दौर जारी है तो इस बीच उनके घरेलू राज्य पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने गिल के बचपन का एक स्पेशल वीडियो जारी किया और काफी कुछ लिखा. 


शुभमन गिल का स्पेशल वीडियो आया सामने 

 

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान में शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्के से 269 रनों की पारी खेली. जिसके बाद तमाम दिग्गजों ने उनको बधाई देना शुरू किया तो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया. पीसीए ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 

शुभमन गिल...आपने सिर्फ लीड ही नहीं किया बल्कि राज किया है. पंजाब के ह्रदय से लेकर भारतीय क्रिकेट की आत्मा तक, आपने दुनिया को दिखाया कि मैदान में राजसीपन कैसा होता है. सिर्फ कप्तान ही नहीं एक ताकत, एक आग, एक सुनहरा भविष्य. ताज पहने नहीं जाते बल्कि उनको कमाया जाता है. आज आपका ताज सबसे अधिक चमक रहा है. 

 

510 रन आगे टीम इंडिया 

 

वहीं बर्मिंघम टेस्ट मैच की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा 89 रन की पारी रवींद्र जडेजा ने और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली थी. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने दुसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 77 रन बना लिए थे और उनकी टीम अभी भारत से 510 रन पीछे है. 

ये भी पढ़ें :- 

रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड में बड़ा करिश्मा, पंत और लक्ष्मण को पछाड़ कपिल देव के इस क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share