भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की टक्कर अब फाइनल में कुवैत के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल टक्कर 4 जुलाई को होगी. लेबनान के खिलाफ मैच की बात करें तो 90 मिनट तक दोनों टीमों में से कोई भी एक भी गोल नहीं कर पाया और अंत में स्कोर 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ. एक्स्ट्रा टाइम से भी दोनों टीमों को फायदा नहीं मिला. ऐसे में पेनल्टी शूटआउट में भारत ने लेबनान पर जीत दर्ज कर ली.
ADVERTISEMENT
भारत के नाम रहा पेनल्टी शूटआउट
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वैसे तो शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि गोल न करने के बाद भी असली कमाल पेनल्टी शूटआउट में किया. टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने नेपाल और पाकिस्तान को भी मात दी है. कुवैत के साथ आखिरी बार टीम ने ग्रुप मैच में मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया था. इसके बाद अब लेबनान के साथ टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में एंट्री कर ली है.
इन खिलाड़ियों ने किया गोल
भारत की तरफ से पेनल्टी शूटआउट में सुनील छेत्री, अनवर अली, महेश सिंह, उदांता सिंह ने गोल किए. जबकि लेबनान की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया.
बता दें कि भारतीय टीम अगर फाइनल में कुवैत को मात दे देती है तो टीम 9वीं बार खिताब पर कब्जा कर लेगी. इससे पहले टीम 8 बार चैंपियन रह चुकी है और 4 बार उपविजेता. टीम के कप्तान सुनील छेत्री पूरी टीम को एक साथ लेकर चल रहे हैं और धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि टीम के कोच इगोर स्टिमैक दो मैचों का बैन लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Ashes 2023: नाथन लायन की हिम्मत देख पूरा स्टेडियम बजाने लगा ताली, लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंच की बल्लेबाजी, VIDEO
Ashes 2023: 'ये खिलाड़ी सबकुछ कर सकता है', जो रूट का कैच देख फैंस हुए हैरान, हेड के उड़े होश, VIDEO
ADVERTISEMENT