पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

पाकिस्‍तान में फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने बीते दिन कंबोडिया की टीम पहुंची, जहां पाकिस्‍तान फुटबॉल फेडरेशन ने उन्‍हें रिसीव करने के लिए ट्रक और बस भेजे. 

Profile

किरण सिंह

कंबोडिया के प्‍लेयर्स की बेइज्‍जती

कंबोडिया के प्‍लेयर्स की बेइज्‍जती

Highlights:

पाकिस्‍तान की शर्मनाक हरकत

क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तान पहले ही बुरी तरह ट्रोल हो रहा है. अब  फुटबॉल की वजह से पाकिस्‍तान ट्रोल होने लगा. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्‍तान किस तरह से इंटरनेशनल प्‍लेयर्स की मेहमाननवाजी करता है. दरअसल पाकिस्‍तान में फीफा वर्ल्‍ड कप 2026 के एशियन क्‍वालिफायर का मुकाबला खेला गया. क्‍वालिफायर खेलने बीते दिनों कंबोडिया की टीम पाकिस्‍तान पहुंची. पाकिस्‍तान फुटबॉल फेडरेशन ने कंबोडिया की टीम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए बस के साथ एक मिनी ट्रक भी भेजा, जिसमें प्‍लेयर्स का कीमती सामान कबाड़ की तरह भरकर होटल तक पहुंचाया गया. 

 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 

पाकिस्‍तान के टॉप फुटबॉलर कलीमुल्लाह खान ने पाकिस्‍तान फुटबॉल फेडरेशन के इस चेहरे को दिखाया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें प्‍लेयर्स अपना सामान खुद ही ट्रक में भरते हुए नजर आ रहे हैं. कलीमुल्लाह खान ने लिखा कि ये बहुत ही शर्मनाक है. इंटरनेशनल टीमों को इस तरह ट्रीट करने पर फेडरेशन में कुर्सी पर बैठे लोगों को शर्म आनी चाहिए. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि प्‍लेयर्स को रिसीव करने के लिए भी इतनी छोटी बस भेजी गई कि कई प्‍लेयर्स को खड़े होकर सफर करना पड़ा. इस फोटो के वायरल होते ही पाकिस्‍तान बुरी तरह से ट्रोल हो रहा है.

 

 

कलीमुल्लाह खान ने फेडरेशन को सुनाते हुए कहा कि ये कोई फ्रेंडली मैच नहीं है. फीफा वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर है और पाकिस्‍तान के लिए बड़ा इवेंट है. वो उस गाड़ी के भी खिलाफ है, जो प्‍लेयर्स को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर गई थी. कलीमुल्लाह ने कहा कि वो ये देखकर दुखी हैं कि फ्लाइट के लंबे सफर के बाद प्‍लेयर्स को अपना सामान भी खुद ही रखना पड़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि ये बहुत ही शर्मनाक है. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे

40 साल से युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में कैसे दाखिल हुआ क्रिकेट, किस तरह हुआ लोकप्रिय, भारत का है खास योगदान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share