UEFA Euro Cup 2024 : फुटबॉल के मिनी वर्ल्ड कप यूरो 2024 का आगाज, भारत में कब, कहां और किस चैनल पर होगा Telecast, जानें शेड्यूल से लेकर सबकुछ

UEFA Euro Cup 2024 : यूरोप की सबसे बड़ी ट्रॉफी और मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप कहे जाने वाले यूएफा यूरो कप 2024 का आगज जानिए कबसे होगा और भारत ने इसके मैच किस चैनल पर आएंगे.

Profile

Shubham Pandey

UEFA Euro Cup 2024 की ट्रॉफी

UEFA Euro Cup 2024 की ट्रॉफी

Highlights:

UEFA Euro Cup 2024 : यूएफा यूरो कप 2024 का 15 जून से आगज

UEFA Euro Cup 2024 : यूरो कप 2024से जजुड़े हर एक सवाल का जानिए जवाब

UEFA Euro Cup 2024 : यूरोप की सबसे बड़ी ट्रॉफी और मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप कहे जाने वाले यूएफा यूरो कप 2024 का आगज 15 जून से होगा. टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ अब फुटबॉल प्रेमियों के लिए भी उनके लोकप्रिय टूर्नामेंट का आगाज जर्मनी में होगा. यूरो कप के 17वें एडिशन की शुरुआत 15 जून से होगी जबकि जर्मनी के बर्लिन शहर में फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें जॉर्जिया की फुटबॉल टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी.

 

पिछली बार कौन जीता था यूरो कप ?


यूरो कप 2020 की बात करें तो पिछली बार ये टूर्नामेंट कोरोना वायरस के चलते साल 2021 में खेला गया था. जिसमें इटली ने इंग्लैंड को उसके घर में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. यूरो कप के इतिहास में सबसे अधिक तीन तीन बार जर्मनी की टीम ही इस ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है. जबकि इटली अभी तक दो बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और वह हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेगी.  


कैसा रहेगा फॉर्मेट ?


यूरो कप 2024 में भाग लेने वाली 24 टीमों को चार-चार टीमों के छह ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ़-16 के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि इसके बाद आठ टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल और उसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा. ये पूरा टूर्नामेंट जर्मनी के कुल 9 मैदानों में खेला जाएगा. जबकि फाइनल मैच 15 जुलाई को बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन मैदान में होगा.


किन देशों के मैच से होगा आगाज ?


यूरो कप 2024 का आगाज मेजबान जर्मनी की टीम स्कॉटलैंड का सामना करेगी. एलियांज एरीना में पहला मैच  15 जून को भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा. जिसमें जर्मनी की टीम जीत से आगाज करना चाहेगी.

 

यूरो कप 2024 के छह ग्रुप :- 

 

ग्रुप ए - जर्मनी, स्कॉटलैंड, हंगरी, स्विट्जरलैंड

ग्रुप बी - स्पेन, क्रोएशिया, इटली, अल्बानिया

ग्रुप सी - स्लोवेनिया, डेनमार्क, सर्बिया, इंग्लैंड

ग्रुप डी - पोलैंड, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, फ्रांस

ग्रुप ई - बेल्जियम, स्लोवाकिया, रोमानिया, यूक्रेन

ग्रुप एफ - तुर्की, जॉर्जिया, पुर्तगाल, चेक रिपब्लिक


UEFA यूरो कप 2024 कब का आगाज कबसे होगा?
UEFA यूरो कप 2024 का आगाज भारतीय समयानुसार 15 जून 2024 को देर रात साढ़े 12 बजे से होगा.

 

UEFA यूरो कप 2024 कहां खेला जाएगा?
UEFA यूरो कप 2024 जर्मनी में खेला जाएगा. इसके लिए नौ मैदानों को चुना गया है, जिसमें स्टटगार्ट, हैम्बर्ग, लीपजिग, डॉर्टमंड, म्यूनिख, कोलोन,  फ्रैंकफर्ट, डसेलडोर्फ और गेल्सेनकिर्चेन हैं.

 

UEFA यूरो 2024 का भारत में किस टीवी चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा ?
UEFA यूरो कप 2024 मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

 

UEFA यूरो  कप 2024 के मैच ऑनलाइन किस एप पर देखे जा सकते हैं?
UEFA यूरो कप 202 मैचों की लाइव व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLiv) एप पर होगी.

 

UEFA यूरो  कप 2024 का शेड्यूल (UEFA Euro Cup 2024 Schedule) :- 

 

 

जर्मनी बनाम स्कॉटलैंड15 जून 2024देर रात 12:30 बजे
हंगरी बनाम स्विट्जरलैंड15 जून 2024शाम 6:30 बजे
स्पेन बनाम क्रोएशिया15 जून 2024रात 9:30 बजे
इटली बनाम अल्बानिया16 जून 2024देर रात 12:30 बजे
पोलैंड बनाम नीदरलैंड्स16 जून 2024शाम 6:30 बजे
स्लोवेनिया बनाम डेनमार्क16 जून 2024रात 9:30 बजे
सर्बिया बनाम इंग्लैंड17 जून 2024देर रात 12:30 बजे
रोमानिया बनाम यूक्रेन17 जून 2024शाम 6:30 बजे
बेल्जियम बनाम स्लोवाकिया17 जून 2024रात 9:30 बजे
ऑस्ट्रिया बनाम फ्रांस18 जून 2024देर रात 12:30 बजे
तुर्की बनाम जॉर्जिया18 जून 2024रात 9:30 बजे
पुर्तगाल बनाम चेक गणराज्य19 जून 2024देर रात 12:30 बजे
क्रोएशिया बनाम अल्बानिया19 जून 2024शाम 6:30 बजे
जर्मनी बनाम हंगरी19 जून 2024रात 9:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम स्विट्जरलैंड20 जून 2024देर रात 12:30 बजे
स्लोवेनिया बनाम सर्बिया20 जून 2024शाम 6:30 बजे
डेनमार्क बनाम इंग्लैंड20 जून 2024रात 9:30 बजे
स्पेन बनाम इटली21 जून 2024देर रात 12:30 बजे
स्लोवाकिया बनाम यूक्रेन21 जून 2024शाम 6:30 बजे
पोलैंड बनाम ऑस्ट्रिया21 जून 2024रात 9:30 बजे
नीदरलैंड्स बनाम फ्रांस22 जून 2024       देर रात 12:30 बजे    
जॉर्जिया बनाम चेक गणराज्य22 जून 2024शाम 6:30 बजे
तुर्की बनाम पुर्तगाल22 जून 2024रात 9:30 बजे
बेल्जियम बनाम रोमानिया23 जून 2024देर रात 12:30 बजे
स्विट्जरलैंड बनाम जर्मनी24 जून 2024देर रात 12:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम हंगरी24 जून 2024देर रात 12:30 बजे
अल्बानिया बनाम स्पेन25 जून 2024देर रात 12:30 बजे
क्रोएशिया बनाम इटली25 जून 2024देर रात 12:30 बजे
फ्रांस बनाम पोलैंड25 जून 2024रात 9:30 बजे
नीदरलैंड्स बनाम ऑस्ट्रिया25 जून 2024रात 9:30 बजे
डेनमार्क बनाम सर्बिया26 जून 2024देर रात 12:30 बजे
इंग्लैंड बनाम स्लोवेनिया26 जून 2024देर रात 12:30 बजे
स्लोवाकिया बनाम रोमानिया26 जून 2024रात 9:30 बजे
यूक्रेन बनाम बेल्जियम26 जून 2024रात 9:30 बजे
जॉर्जिया बनाम पुर्तगाल27 जून 2024देर रात 12:30 बजे
चेक गणराज्य बनाम तुर्की27 जून 2024देर रात 12:30 बजे
राउंड ऑफ़-16 29 जून से तीन जुलाई तक मैचों का समय रात के साढ़े नौ बजे और देर रत साढ़े 12 बजे 
क्वार्टरफाइनल पांच जुलाई से सात जुलाई तक मैचों का समय रात के साढ़े नौ बजे और देर रत साढ़े 12 बजे 
सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई देर रत साढ़े 12 बजे 
फाइनल 15 जुलाई देर रत साढ़े 12 बजे 

ये भी पढ़ें :- 

 

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को पहले दौर से बाहर होने पर लगा जोर का झटका, अब भारत में खेलना मुश्किल, पाकिस्तान भी फंसा

T20 WC 2024: वीरेंद्र सहवाग की बात सुन शाकिब अल हसन को लगी मिर्ची, प्लेयर ऑफ दी मैच बनते ही भारतीय दिग्गज की बात पर किया रिएक्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share