ट्रेंडिंग

Asia Cup 2025: चीन ने रोका भारत का विजयी सफर, सुपर-4 के मुकाबले में दी मात, जानें अब कैसे फाइनल में पहुंच सकती है टीम?

Asia Cup 2025: चीन के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम एशिया कप में अजेय थी. पूल बी में उसने अपने तीनों मैच जीते थे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

चीन के भारत को हराया

Story Highlights:

चीन ने भारत को 4-1 से हराया.

सुपर-4 में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम.

चीन ने हॉकी महिला एशिया कप 2025 में भारत के विजयी सफर को रोक दिया है. सुपर चार के मुकाबले में भारत को चीन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. चीन ने भारत को 41 से हराया. भारत के लिये इस मुकाबले में इकलौता गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया, जबकि चीन के लिये झोउ मेइरोंग (चौथा और 56वां मिनट ), चेन यांग ( 31वां ) और तान जिंझुयांग ( 49वां ) ने गोल दागे.

BAN vs HK: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हांग कांग के लिए करो या मरो वाला मैच, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम पूल चरण में अपराजेय रही थी. पूल बी में टॉप पर रहते हुए भारतीय टीम ने सुपर चार में जगह बनाई थी. उसने थाईलैंड और सिंगापुर को हराया जबकि जापान से ड्रॅा खेला. सुपर 4 चरण में भी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हराया था, मगर दूसरे मुकाबले में चीन ने भारत के सफर को रोक दिया. हालांकि भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद अभी भी जिंदा है.

अब ऐसे फाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम

सुपर 4 में टॉप दो में रहने वाली टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी. एशिया कप के विजेता को 2026 महिला विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा, जो बेल्जियम और नेदरलैंड्स में होना है. भारत पर जीत के बाद चीन की टीम सुपर चार में टॉप पर है. उसने अपने दोनों मैच जीते. वहीं एक जीत और एक हार के साथ भारतीय टीम सुपर चार में दूसरे नंबर पर है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को जापान के खिलाफ अपना आखिरी सुपर चार का मैच हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि चीन की टीम सुपर चार के आखिरी मुकाबले में कोरिया को हरा दें. कोरिया की टीम दो मैचों में एक पॉइंट के साथ तीसरे स्‍थान पर है. जबकि भारत के तीन अंक हैं.

सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, कहा- SA20 नीलामी में मैंने स्टीफन फ्लेमिंग से बदला लिया, उन्होंने मुझे कई बार...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share