Asia Cup 2025 की मेजबानी के लिए तैयार बिहार, राजगीर में खेलेगी भारत-पाकिस्‍तान की टीम

बिहार के राजगीर का एशिया कप 2025 की मेजबानी के लिए तैयार है. जहां भारत और पाकिस्‍तान की टीम भी खेलेगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्‍तान की टीम भी लेगी हिस्‍सा

Highlights:

बिहार के राजगीर में खेला जाएगा हॉकी का एशिया कप.

29 अगस्‍त से सात सितंबर के बीच होगा आयोजन

बिहार के राजगीर का एशिया कप 2025 की  मेजबानी के लिए तैयार है. जहां भारत और पाकिस्‍तान की टीम भी खेलेगी. राजगीर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता 2025  की मेजबानी करेगा, जिसका आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा.इसमें भारत और पाकिस्तान सहित टॉप 8 टीमें हिस्सा लेंगी.


पिछले कुछ सालों में बिहार ने खेलों में विकास किया है. बिहार एशिया कप हॉकी 2025 की मेजबानी करने जा रहा है.इससे पहले नवंबर 2024 में बिहार ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की सफल मेजबानी की थी.इसमें भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया.अब पुरुष एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार है. यह  टूर्नामेंट 2026 में बेल्जियम और नेदरलैंड्स में होने वाले एफआईएच विश्व कप का क्वालीफायर भी हैं. राजगीर में व्‍यवस्‍था देख रहे एक अधिकारी का कहना है- 

इस आयोजन से बिहार सरकार को आर्थिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर लाभ मिलेगा.टूर्नामेंट के दौरान देश-विदेश से खिलाड़ी, दर्शक और मीडिया प राजगीर पहुंचेंगे.जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय व्यवसाय जैसे होटल, परिवहन और खानपान उद्योग में तेजी आएगी.जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी करेगी.इसके अलावा राजगीर हॉकी स्टेडियम जैसी आधुनिक सुविधाओं का प्रदर्शन बिहार के बुनियादी ढांचे की क्षमता को दुनिया के सामने लाएगा.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की 'मैगी' स्टोरी ने अनिकेत वर्मा को कैसे किया प्रभावित, हैदराबाद के स्टार क्रिकेटर के अंकल का खुलासा, कहा- 1200 रुपए...,

खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र ने इस आयोजन को बिहार को खेल की राह की दिशा में मील का पत्थर बताया है. उनका कहना है-

 

यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए प्रेरणा का सोर्स बनेगा और स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा. भारत-पाकिस्तान जैसे रोमांचक मुकाबले दर्शकों में जोश भरेंगे और बिहार में हॉकी को लेकर  रुचि को बढ़ावा देंगे.

टूर्नामेंट को लेकर करार

इसे लेकर हॉकी इंडिया और बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण के बीच करार किया है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्‍तान के अलावा जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया की टीम भी हिस्‍सा लेंगे. साउथ कोरिया के सबसे ज्‍यादा पांच बार एशिया कप जीता.  जबकि भारत और पाकिस्‍तान की टीम  ने तीन- तीन बार इस खिताब को अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें: 'आर अश्विन को बाहर मत करो, मगर उन्‍हें बॉलिंग करने से रोको', लगातार दो हार के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को भारतीय दिग्‍गज ने दी सलाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share