Asia Cup 2025 : एशिया कप की कबसे हुई शुरुआत और किस टीम का इस टूर्नामेंट में है दबदबा, रिकॉर्ड सहित यहां जानें सबकुछ

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह सितंबर माह में होना है और उससे पहले जानिये इस टूर्नामेंट की शुरुआत कबसे हुई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Captains Rohit Sharma (L) of India and Dasun Shanaka (R) of Sri Lanka

एशिया कप की ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा और दासुन शनाका

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : एशिया कप का कबसे हुआ आगाज ?

Asia Cup 2025 : किस टीम ने जीता सबसे अधिक खिताब ?

Asia Cup 2025 : संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह सितंबर में होना है. इसके लिए सभी देशों ने जहां अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं चलिए जानते हैं कि एशिया कप का क्या है इतिहास और इसकी शुरुआत कबसे हुई थी. जबकि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किस टीम का दबदबा है और किस खिलाड़ी ने सबसे रन बनाने के साथ विकेट झटके हैं.

एशिया कप का इतिहास

एशिया कप की बात करें तो साल 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल का गठन किया गया. जिसका प्रमुख उद्देश एशियाई देशों के बीच मैत्री भावना का प्रसार करना और संबंधों को मजबूत करना है. इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन साल 1984 में शारजाह और यूएई में किया गया. जबकि साल 2009 में ये तय किया गया कि एशिया कप का आयोजन हर दो साल में किया जाएगा. जबकि साल 2016 से इस टूर्नामेंट को वनडे टी20 दोनों फॉर्मेट में कराने का फैसला किया गया. जिसमें एक बार वनडे तो अगली बार टी20 फॉर्मेट में कराने की मुहर लगी.

भारत कर चुका है इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट

एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका से रिश्ते खराब होने के चलते भारत ने साल 1986 एशिया कप का बॉयकॉट किया और इस टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 1990-91 में पाकिस्तान की टीम बाहर रही थी और टूर्नामेंट खेला गया था. जबकि 1993 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था.

एशिया कप का खिताब सबसे अधिक बार कौन जीता

एशिया कप का 17वां एडिशन साल 2025 में खेला जाना है और इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे अधिक बार भारत ने खिताब जीता है. टीम इंडिया अभी तक सबसे अधिक आठ बार (7 वनडे फॉर्मेट, एक टी20 फॉर्मेट) एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. साल 2023 में जीतने के चलते टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है. भारत के अलावा छह बार एशिया कप श्रीलंका भी जीत चुकी है.

सबसे अधिक रन

एशिया कप में सबसे अधिक रन बरसाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 24 पारियों में 53.04 की औसत से 1220 रन बनाए हैं.

सबसे अधिक विकेट

एशिया कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी श्रीलंकाई गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 14 मैचों में 18.84 की औसत से 33 विकेट लिए हैं.

सबसे बड़ी पारी

एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारत के विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 183 रन बनाए थे, जो एशिया कप के वनडे इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

सबसे बेस्ट स्पेल

श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 2008 के फाइनल में भारत के खिलाफ मात्र 13 रन देकर 6 विकेट लेकर एशिया कप के इतिहास का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल फेंका था.

पहली बार कौन जीता

एशिया कप का पहला एडिशन साल 1984 में संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में खेला गया और टीम इंडिया ने पहले खिताब को अपने नाम किया था.

 

साल  फॉर्मेट  चैंपियन  रनरअप  मेजबान 
1984 ODI भारत श्रीलंका  यूएई
1986 ODI श्रीलंका पाकिस्तान श्रीलंका
1988 ODI भारत श्रीलंका बांग्लादेश
1990-91 ODI भारत श्रीलंका भारत
1995 ODI भारत श्रीलंका यूएई
1997 ODI श्रीलंका भारत श्रीलंका
2000 ODI पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश
2004 ODI श्रीलंका भारत श्रीलंका
2008 ODI श्रीलंका भारत पाकिस्तान
2010 ODI भारत श्रीलंका श्रीलंका
2012 ODI पाकिस्तान बांग्लादेश बांग्लादेश
2014 ODI श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश
2016 T20I भारत बांग्लादेश बांग्लादेश
2018 ODI भारत बांग्लादेश यूएई
2022 T20I श्रीलंका पाकिस्तान श्रीलंका
2023 ODI भारत श्रीलंका पाकिस्तान/श्रीलंका

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share