Hockey India Controversy: हॉकी इंडिया में खलबली मची हुई है. पहले भारतीय महिला टीम की कोच और फिर सीईओ ने इस्तीफा देकर हलचल मचा दी थी. अब हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने भारतीय महिला टीम की नई शुरुआत पर बड़ा बयान दिया है. एलेना नॉर्मन भले ही विवादास्पद हालात में सीईओ का पद छोड़कर गई हो, लेकिन हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने गुरुवार को खेल के विकास में उनके योगदान की सराहना की है.
ADVERTISEMENT
पूर्व भारतीय कप्तान टिर्की ने हालांकि हॉकी इंडिया में गुटबाजी के नोर्मन के दावे को खारिज कर दिया. टिर्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा-
पद संभालने के बाद हमने अच्छा काम किया है और मैं इसकी सराहना करता हूं. हमने पिछले दो साल में टीमों का प्रदर्शन देखा है. हमारी सीईओ ने भारतीय हॉकी के लिए शानदार काम किया है. हम उनके प्रयासों और योगदान की सराहना करते हैं.
नॉर्मन के दावे को किया था खारिज
टिर्की और हॉकी इंडिया के सचिव भोलानाथ सिंह ने इससे एक दिन पहले संयुक्त बयान जारी करके उनके बीच मतभेद के नॉर्मन के दावे को खारिज किया था. नॉर्मन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया कि संघ में गुटबाजी है. उनका कहना था कि टिर्की और भोलानाथ के बीच मतभेद थे और उन्होंने काम की मुश्किल परिस्थितियों की भी शिकायत की थी.
शॉपमैन के योगदान की भी सराहना
उनका इस्तीफा भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानेक शॉपमैन के पद छोड़ने के ठीक बाद आया है. शॉपमैन ने भी मुश्किल परिस्थितियों की शिकायत की थी. टिर्की ने शॉपमैन के योगदान की सराहना की और महिला टीम को नई शुरुआत करने के लिए हर संभव मदद देने का वादा किया. उन्होंने कहा-
महिला टीम ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किय. उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2023 एफआईएच नेशंस कप जीता. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने ओलिंपिक क्वालीफायर में भी अच्छा खेला, लेकिन ये पूरी तरह से दुर्भाग्य था. लेकिन मैं यह नोट कर रहा हूं कि हमने कहां गलतियां की और हम कौन सी मांगें समय पर पूरी नहीं कर सके. हम इसका आकलन कर रहे हैं.
मैंस टीम की तैयारी पर ध्यान
हॉकी इंडिया प्रमुख का कहना है कि महासंघ का ध्यान अभी पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए मैंस टीम को तैयार करने पर है. टिर्की ने कहा-
मैंस टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है और अब हम सोच रहे हैं कि पेरिस में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. महिला टीम भी हमारे दिमाग में हैं. हम इस पर काम कर रहे हैं कि उनके लिए भविष्य की बेहतर योजनाए कैसे बनाई जाएं.
ये भी पढ़ें:
'भारत के कारण नेपाल में क्रिकेट की क्रांति, अब BCCI की मदद से होगी टेस्ट में एंट्री'
ADVERTISEMENT