Pro Kabaddi League: गुजरात जायंट्स ने खत्म किया हार का सिलसिला तो हरियाणा स्टीलर्स ने टॉप पर कब्जा जमाया

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में 13 नवंबर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुजरात जाएंट्स को जीत मिल ही गई. गुमान सिंह (17) और अपने कॉर्नर डिफेंडर्स हिमांशु (6) व जीतेंद्र (6) की बदौलत गुजरात ने 51वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 47-28 के स्कोर से हराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया.

Highlights:

गुजरात को नौ मैचों में दूसरी जीत मिली है जबकि बंगाल को आठ मैचों में तीसरी हार मिली.

हरियाणा को नौ मैचों में सातवीं और लगातार चौथी जीत मिली है जबकि पटना को नौ मैचों में चौथी हार मिली

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में 13 नवंबर को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुजरात जाएंट्स को जीत मिल ही गई. गुमान सिंह (17) और अपने कॉर्नर डिफेंडर्स हिमांशु (6) व जीतेंद्र (6) की बदौलत गुजरात ने 51वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 47-28 के स्कोर से हराया. गुजरात को नौ मैचों में दूसरी जीत मिली है जबकि बंगाल को आठ मैचों में तीसरी हार मिली. बंगाल के लिए निराशा की बात रही कि नितिन धनकड़ (11) को छोड़कर कोई और खिलाड़ी अपना काम ठीक से नहीं कर सका. दूसरी ओर, परतीक दहिया (6) ने गुमान का अच्छा साथ दिया. डिफेंस में फजल जैसा दिग्गज सिर्फ एक अंक ले सका. वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने 52वें मैच में पटना पाइरेट्स को 37-32 से हराते हुए अंक तालिका के शीर्ष पर कब्जा जमाया. हरियाणा को नौ मैचों में सातवीं और लगातार चौथी जीत मिली है जबकि पटना को नौ मैचों में चौथी हार मिली है. हरियाणा की जीत में विनय (6), शिवम पटारे (5), मोहम्मदरेजा शादलू (6), राहुल सेतपाल (हाई-5) का योगदान रहा जबकि पटना के लिए देवांक और अयान ने 7-7 अंक लिए. डिफेंस में पटना कुछ खास नहीं कर सकी. रेडर्स ने पटना को एक समय बेहतरीन वापसी कराई थी लेकिन फिर उसने ग्रिप खो दिया.

लगातार सात हार झेलने के बाद जीत के इरादे से मैट पर उतरी गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए चौथे मिनट में 4-1 की लीड लेते हुए बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया. गुमान ने इसके बाद दो का शिकार कर बंगाल को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देते हुए 9-3 की लीड ले ली. ऑलइन के बाद बंगाल ने एक के मुकाबले पांच अंक लेते हुए वापसी की राह पकड़ी. स्कोर 8-10 हो गया था लेकिन गुमान ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला 4 का कर दिया. फिर डिफेंस ने मनिंदर को तीसरी बार आउट कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 13-8 कर दिया. गुमान ने डू ओर डाई रेड पर दो डिफेंडर्स का शिकार कर बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया. गुजरात ने 24-13 की लीड के साथ पाला बदला. 

हाफटाइम के बाद मयूर ने गुमान को डैश कर दिया लेकिन हिमांशु ने नितिन को आउट कर उन्हें रिवाइव करा लिया. आते ही गुमान ने फजल को आउट किया. बंगाल तीसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन में थे. फिर हिमांशु ने अर्जुन को लपक हाई-5 पूरा किया. जल्द ही गुजरात ने बंगाल को तीसरी बार ऑलआउट किया और 33-16 की लीड ले ली. इस बीच गुमान ने चौथी बार फजल को आउट कर गुजरात को 37-18 की लीड दिला दी. इसके बाद बंगाल के लिए कोई मौका नहीं रहा.

दूसरे मैच में तीन मिनट में पटना 2-1 से आगे था लेकिन विनय ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर हरियाणा को 3-2 से आगे कर दिया. साथ ही उन्होंने शादलू को भी रिवाइव कराया लेकिन अगली रेड पर देवांक ने शादलू को फिर बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया. सेतपाल ने हालांकि इसके बाद अयान और देवांक को बाहर कर हरियाणा को 7-4 से आगे कर दिया. 10 मिनट के बाद हरियाणा 11-7 से आगे थे. सुपर टैकल आन था. शादलू दूसरी रेड पर गए और अयान का शिकर कर लिया. फिर गुजरात ने पटना को ऑलआउट कर 15-8 की लीड ले ली. हाफ टाइम से ठीक पहले देवांक ने बोनस लेकर स्कोर 14-20 कर दिया. 

हाफटाइम के बाद 23-17 के स्कोर पर विनय डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए. रिवाइव होकर अयान डू ओर डाई रेड पर आए. वह आउट आफ बाउंड हुए, साथ ही शादलू भी. दोनों टीमों को एक-एक मिला. इसके बाद हालांकि देवांक ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 21-24 कर दिया. फिर संदीप ने शादलू का शिकार कर हरियाणा को फिर ऑलआउट की ओर धकेल दिया. इस बार हरियाणा ऑलआउट नहीं बचा सका. स्कोर 28-29 हो गया था.

हरियाणा ने ऑलइन के बाद लगातार चार अंक के साथ फासला 34-29 कर दिया. विनय ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर पटना को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया. शादलू की गलती से हालांकि यह स्थिति टल गई. दो मिनट बचे थे और फासला 5 का बना हुआ था. एक मिनट बाकी रहते भी यही स्थिति बनी रही. अयान ने शादलू का शिकार कर फासले को 4 का किया लेकिन डू ओर डाई रेड पर विनय ने देर से प्रयास के बावजूद एक अंक लिया और अपनी टीम को अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचा दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share