सरफराज खान ने मुंबई की परेशानी बढ़ाई, पहले चार मैच जीतने वाली टीम पर बड़ा संकट

मुंबई की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सरफराज खान चोटिल हो गए हैं. उनके क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी है. वो स्कैन के लिए गए हैं और बाकी के मैचों से तकरीबन बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी में बैटिंग के दौरान सरफराज खान (photo: getty)

Story Highlights:

सरफराज खान चोटिल हो गए हैं

मुंबई के बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा

मुंबई की टीम का सफर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार चल रहा है. नॉकआउट में जाने से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि स्टार बैटर सरफराज खान चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वो कब तक फिट होंगे. पहले चार मैच आसानी से जीतने के बाद मुंबई की टीम ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच खेला. टीम ने सोचा कि वो इस मैच को आसानी से जीतकर क्वालीफाई कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और टीम को 128 रन से हार मिली.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रैवल नहीं करेगी बांग्लादेश की टीम, BCB की मुहर

हार के चलते मुंबई पर खतरा

इस हार ने मुंबई का नेट रन रेट में नुकसान कराया है. अब टीम को ग्रुप स्टेज में हर हाल में मैच जीतना होगा. मुंबई की टीम को अब हर हाल में बाकी बचे दो मैचों में से एक जीतना होगा. इसके अलावा नॉकआउट बर्थ के लिए उन्हें अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा.

सरफराज के क्वाड्रिसेप्स में दर्द

बता दें कि सरफराज खान ने महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला इसलिए मिस किया था क्योंकि उनके क्वाड्रिसेप्स में दर्द उठा था. इसके बाद बैटर को स्कैंस के लिए भेजा गया. ऐसे में सरफराज आगे के मैचों में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम को झटका जरूर लगा है.

सरफराज के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए तीन पारी में 220 रन ठोके हैं. गेंदबाजी में सिर्फ शार्दुल ठाकुर कमाल कर रहे हैं. बाकी के गेंदबाज ज्यादा खास नहीं कर पाए. शार्दुल ने 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. मुंबई के लिए हालांकि एक अच्छी खबर है. श्रेसय अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. तीनों ही बाकी के मैच खेलेंगे. इससे टीम को मजबूती मिलेगी. मुंबई की टीम के साथ फिलहाल सबकुछ हो रहा है जिसमें ग्रुप स्टेज, फिटनेस अपडेट, सेलेक्शन कॉल और नेट रन रेट जैसे मुद्दे शामिल हैं.

कुक क्या इंग्लैंड टीम के अगले हेड कोच बनने वाले हैं ? दिग्गज बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share