ADVERTISEMENT
Neeraj Chopra Classic में कौनसे सितारे खेलेंगे, शामिल होंगे जर्मनी, अमेरिका, केन्या के एथलीट, अरशद नदीम भी आएंगे?
Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा क्लासिक एक कैटेगरी का इवेंट है जिसके जरिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने को पॉइंट बटोरे जा सकते हैं.

1/8
|
नीरज चोपड़ा के नाम से भारत में जैवलिन इवेंट 24 मई को बेंगलुरु में होगा. इसका नाम नीरज चोपड़ा क्लासिक रखा गया है. इसमें दुनियाभर के जैवलिन स्टार शामिल होंगे. नीरज चोपड़ा ने इस इवेंट का बीड़ा उठाया है और उन्होंने कई बड़े एथलीट्स को न्योता दिया है. उन्होंने 21 अप्रैल को बताया कि कौन-कौनसे जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा क्लासिक में खेलने आएंगे.

2/8
|
पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी नीरज चोपड़ा ने न्योता भेजा है. हालांकि अभी स्पष्टता नहीं आई है. पेरिस में गोल्ड जीतने वाले अरशद ने कहा कि वे कोच से बात करने के बाद जानकारी देंगे. अरशद नदीम का बेस्ट थ्रो 92.97 मीटर का है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
2024 पेरिस ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स इस इवेंट में शामिल होने के लिए हामी भर चुके हैं. ग्रेनाडा से आने वाले इस एथलीट ने 2019 और 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीते हैं. 93.07 मीटर उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

4/8
|
जर्मनी के थॉमस रोहलर भी नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. 33 साल के रोहलर का बेस्ट थ्रो 93.90 मीटर है.

5/8
|
केन्या के जूलियस येगो ने भी नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट में शामिल होने के लिए मंजूरी दी है. उन्होंने 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे गोल्ड मेडल विजेता बने थे.

6/8
|
नीरज चोपड़ा ने कहा कि ब्राजील से आने वाले एक एथलीट ने भी हामी भरी है. इस एथलीट का नाम लुइज मोरिसियो डा सिल्वा है. वे पेरिस ओलिंपिक में खेले थे और 80.67 मीटर थ्रो के साथ 11वें नंबर पर रहे थे.

7/8
|
अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन का भी नीरज चोपड़ा क्लासिक इवेंट में शामिल होना तय है. वे वर्तमान सीजन में 87.76 मीटर थ्रो के साथ सबसे आगे हैं. उनका बेस्ट थ्रो 87.76 मीटर का है.

8/8
|
नीरज चोपड़ा खुद भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि भारत के तीन से चार जैवलिन थ्रोअर भी मुकाबला करेंगे. इसके तहत रोहित यादव, किशोर जेना शामिल हो सकते हैं. नीरज चोपड़ा क्लासिक एक कैटेगरी का इवेंट है जिसके जरिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने को पॉइंट बटोरे जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
