भारत की ओलिंपियन एथलीट भावना जाट पर नाडा ने 16 महीने का लगाया बैन, जानिए क्या है मामला ?

Bhawna Jat : भारत की ओलिंपियन एथलीट भावना जाट पर नाडा ने अपना पता ठिकाना नहीं बताने के चलते 16 महीने का लगाया बैन, जिससे भावना को अब बड़ा झटका लगा है.

Profile

Shubham Pandey

20 km पैदल चाल के दौरान भावना जाट

20 km पैदल चाल के दौरान भावना जाट

Highlights:

Bhawna Jat : भावना जाट पर लगा बैन

Bhawna Jat : 16 महीने तक खेल से दूर रहेंगी भावना

भारत की पैदल चाल एथलीट भावना जाट को तगड़ा झटका लगा और ओलिंपियन खिलाड़ी पर  नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने 16 महीने का बैन लगा दिया है. इसके पीछे का कारण भावना द्वारा खुद का पता ठिकाना (व्हेयरअबाउट) नहीं बताना रहा. जिससे भावना का ये बैन अब इस साल 10 दिसंबर तक बना रहेगा.


भावना पर 2023 से लगा बैन 


दरअसल, भारत की 20 किलोमीटर पैदल चाल एथलीट भावना जाट को नाडा के अनुच्छेद 2.4 के अंतर्गत एडीडीपी का फैसला 10 जुलाई को सुनाया गया था. लेकिन नाडा की वेबसाईट पर ये फैसला 22 अगस्त को सबके सामने आया. भावना  का ये बैन  10 अगस्त 2023 से शुरू हुआ था और इस साल 10 दिसंबर तक समाप्त हो जाएगा.


भावना की क्या रही गलती ?

 

भारत के टॉप एथलीटों को नाडा द्वारा हर साल रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) में चुना जाता है. जिसकी हर तीन महीने में समीक्षा की जाती है. इसमें सभी एथलीटों को आरटीपी में शामिल होने के लिए तिमाही आधार पर अपने बारे में जानकारी और पता बताना होता है. जिसमें आवास, ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारियां शामिल होती है. भावना इसी नियम का पालन नहीं कर सकी और उन पर 16 महीने के बैन लगा है.


भावना ने सफाई में क्या कहा ?

 

भावना ने पीटीआई से अपनी सफाई में बताया कि उनके मोबाइल फोन में गड़बड़ी आ गई थी. जबकि इसके बाद फोन खो गया था. इसलिए वह ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकी और जानकारी देने में विफल रहीं. भावना ने ये भी माना कि उन्होंने ये सब जानबूझकर नहीं किया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक़ भावना 2022 की अंतिम तिमाही में जानकारी फाइल नहीं कर सकी. जबकि इसके बाद साल 2023 के मई और जून माह में होने वाले डोपिंग टेस्ट के लिए भी नहीं आ सकी थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से भड़का साउथ अफ्रीकी धुरंधर, कहा- हमें बताने की जरूरत नहीं है, अगर बुरा लग रहा है तो...

Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल

इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share