मनु भाकर की ब्रैंड वैल्‍यू में जमकर उछाल, 20 लाख से बढ़कर करोड़ों में पहुंची फीस, ओलिंपिक मेडलिस्‍ट के पीछे 40 से ज्‍यादा ब्रैंड्स

ओलिंपिक मेडल जीतने से पहले मनु भाकर की एंडोर्समेंट फीस 20 लाख रुपये के करीब थी, मगर अब उनकी फीस करोड़ों में पहुंच गई है. 

Profile

किरण सिंह

मनु भाकर की ब्रैंड वैल्‍यू कई गुना बढ़ गई है

मनु भाकर की ब्रैंड वैल्‍यू कई गुना बढ़ गई है

Highlights:

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में जीते दो मेडल

मनु भाकर की कई गुना बढ़ी एंडोर्समेंट फीस

मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने इस ओलिंपिक में दो मेडल जीत लिए हैं और वो आजादी के बाद एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. मनु ने पहले विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल और फिर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता. इन दो मेडल के बाद मनु की ब्रैंड वेल्‍यू कई गुना बढ़ गई है. कई ब्रैंड्स 22 साल की इस युवा निशानेबाज के साथ काम करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. 


ब्रैंड्स मनु को मैनेज करने वाली एजेंसी का दरवाजा खटखटा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो मनु की फोटो के साथ कई ब्रैंड्स के लोगो की फोटो भी वायरल हुई थी. टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार मनु को मैनेज करने वाली एजेंसी के सीईओ और एमडी नीरव तोमर का कहना है.  करीब  150- 200 ब्रैंड्स ने ऐसा किया. कॉरपोरेट की तरफ से ये पूरी तरह से अनप्रोफेशनल था.

एजेंसी पहले ही करीब 50 लीगल नोटिस भेज चुकी है और उनकी टीम इस मामले पर काम भी कर रही है. तोमर ने कहा-

 

हमें पिछले 2 से 3 दिनों में 40 के करीब इंक्‍वायरी मिली है. हम इस समय लॉन्‍ग टर्म डील पर फोकस कर रहे हैं. उनकी ब्रैंड वैल्‍यू पांच से छह गुना बढ़ गई है. इसलिए पहले हम जो कुछ भी करते थे, वो 20-25 लाख रुपये के आसपास होता था, अब यह एंडोर्समेंट के एक डील करीब 1.5 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है. विशिष्टता के साथ ये एक ब्रैंड कैटेगरी के लिए एक साल जुड़े रहने की तरह है. एक महीने, तीन महीने जैसी शॉर्ट टर्म की भी क्‍वेरी मिली, मगर हम लॉन्‍ग टर्म पर डील पर फोकस कर रहे हैं.

 

मनु ने पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल अपने नाम कर लिए हैं और तीसरा मेडल जीतने की तैयारी कर रही हैं. वो 25 मीटर पिस्‍टल विमंस में चुनौती पेश करेंगी. 

 

ये भी पढ़ें

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम पाकिस्‍तान नहीं भेजता है तो क्‍या होगा? PCB अध्‍यक्ष नकवी ने दिए साफ-साफ निर्देश

कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share