Paris Olympics 2024: टेनिस में सुमित नागल पहले राउंड से बाहर, हार के बाद भारत के मेडल की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

Paris Olympics 2024: सुमित नागल को मेंस सिंगल्स के पहले दौर में फ्रांसीसी कोरेंटिन मौटेट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मौटेट ने नागल को 6-2, 2-6 और 7-5 से हराकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

टेनिस में सुमित नागल पहले राउंड से बाहर

टेनिस में सुमित नागल पहले राउंड से बाहर

Story Highlights:

Paris Olympics 2024: टेनिस में सुमित नागल पहले राउंड में हारकर ओलिंपिक 2024 से बाहर

Paris Olympics 2024: सुमित नागल को फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट ने मात दी

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय दल अपनी दमदार दावेदारी पेश कर रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के साथ पदक का खाता भी खोल दिया है. लेकिन इसके बाद टेनिस में भारत को निराशा हाथ लगी. सुमित नागल को मेंस सिंगल्स के पहले दौर में फ्रांसीसी कोरेंटिन मौटेट के खिलाफ तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा. मौटेट ने नागल को दो घंटे 28 मिनट में 6-2, 2-6 और 7-5 से हराकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया. जहां उनका सामना जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ या ग्रीक पेट्रोस त्सित्सिपास से होगा.

 

सुमित नागल की हार

 

पेरिस ओलिंपिक 2024 में 28 जुलाई का दिन भारतीय टेनिस के लिए अच्छा नहीं रहा. मेंस सिंगल्स के पहले दौर में सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा. पहले दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हुआ. मैच के पहले सेट में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने 6-2 से बाजी मारी. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और 6-2 से जीत दर्ज कर मैच को बराबर कर दिया. नागल दो ब्रेक पॉइंट हासिल करके मैच को निर्णायक तीसरे सेट में ले जाने में सफल रहे. लेकिन निर्णायक और तीसरे सेट को मौटेट ने 7-5 से जीतकर इस मैच को अपने नाम किया.

 

 

तीसरे सेट में 2-0 की शुरुआती ब्रेक अर्जित हासिल करने के बाद नागल आगे चल रहे थे. लेकिन इसके बाद मौटेट ने ब्रेक हासिल करके स्कोर 2-2 कर दिया. इसके बाद तीसरे सेट का स्कोर 5-5 जा पहुंचा. नागल ने इस दौरान एक मैच प्वाइंट बचाया, लेकिन दो और नहीं बचा सके और बैकहैंड एरर के कारण मैच हार गए. बता दें कि साल 2021 में नागल ने दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया था. जहां पर वह डेनियल मेदवेदेव से हार गए थे. पेरिस ओलिंपिक 2024 में एक बार फिर से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए.


ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: आंख के नीचे चोट लगने के बावजूद रवि बिश्‍नोई ने नहीं छोड़ा मैदान, फिर श्रीलंका के कप्‍तान को जीरो पर आउट कर मचाया तहलका, अब दुनिया कर रही सलाम, Video

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर ने जगाई मेडल की आस, हॉकी-बैडमिंटन में भारत की धमाकेदार शुरुआत, जानिए पहले दिन कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Paris Olympics 2024: हॉट एयर बैलून के साथ ओलिंपिक कॉल्ड्रन को क्‍यों बताया जा रहा है चमत्‍कार? पीछे है गजब की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share