विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के नाबाद 113 रन की बदौलत भारत ए ने यहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट पर 403 रन बनाए. जुरेल ने 132 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे हैं. कल के बल्लेबाज एन जगदीशन (64), बी साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्धशतक जड़े. हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (08) नाकाम रहे.
ADVERTISEMENT
एशिया कप 2025 से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया के सामने बना सके सिर्फ 8 रन, संकट में फंसी इंडिया
129 रन से पीछे भारत
भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन से पिछड़ रहा है जिसने सैम कोंस्टस (109) और जोश फिलिपी (नाबाद 123) के शतक से पहली पारी छह विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की थी. अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. दोनों टीम 23-26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट खेलेंगी जिसके बाद कानपुर में तीन मैच की वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
जगदीशन- पडिक्कल भी छा गए
भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 116 रन से की. कल के नाबाद बल्लेबाजों जगदीशन और सुदर्शन की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मेजबान टीम को जल्द ही झटका लगा. पिछले महीने इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल जगदीशन 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद जेवियर बार्टलेट की गेंद पर फिलिप को कैच दे बैठे.
मेजबान टीम को सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी करके मजबूती दी. इस साझेदारी में अधिकांश रन तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने बनाए जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था. वह हालांकि पारी के 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर lbw हो गए. भारत ए के कप्तान अय्यर के पास हाल ही में राष्ट्रीय टीम से अनदेखी से पहले अच्छा मौका था और वह अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से पूर्व खुद को साबित कर सकते थे.
अय्यर हालांकि मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ आठ रन बनाकर 62वें ओवर में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कोरी रोचिचियोली का शिकार बने. जुरेल और पडिक्कल ने इसके बाद पारी को संभाला और स्टंप तक मेहमान टीम के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी. जुरेल और पडिक्कल पांचवें विकेट के लिए 181 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. पडिक्कल ने 178 गेंद क अपनी पारी में आठ चौके जड़े हैं.
रोहित शर्मा से मिले सफलता के मंत्र को पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने किया शेयर, कहा - कॉपी और पेस्ट नहीं बल्कि...
ADVERTISEMENT