Paris Olympic, Archery : पेरिस ओलिंपिक में मेंस और वीमेंस टीम की स्पर्धा में भारतीय तीरंदाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में महिलाओं का धमाका जारी है. भजन कौर के प्रीक्वार्टरफाइनल में जाने के बाद अपने करियर का चौथा ओलिंपिक खेलने वाली दीपिका कुमारी ने भी शानदार आगाज किया. दीपिका ने राउंड ऑफ़-32 का मुकाबला 6-5 से जबकि इसके बाद राउंड ऑफ़-16 का मुकाबला 6-2 से जीतने के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
ADVERTISEMENT
दीपिका ने पहला मुकाबला शूटऑफ में जीता
दीपिका कुमारी का मुकाबला पहले राउंड ऑफ़-32 में एस्टोनिया की रीना परनत से हुआ. दीपिका को रीना से कड़ी टक्कर मिली. पहला सेट दीपिका ने जीता तो दूसरे सेट में रीना ने जीत दर्ज की. इसके बाद 27-27 अंकों से तीसरा सेट बराबरी पर समाप्त समात हुआ और चौथा सेट रीना ने जीत लिया. लेकिन आखिरी सेट में दीपिका ने जीत दर्ज की तो मुकाबला शूटऑफ में गया और दीपिका ने शूट ऑफ में 9 का स्कोर करके जीत दर्ज की जबकि रीना आठ का ही स्कोर करके बाहर हो गई.
नीदरलैंड्स की तीरंदाज नहीं दे सकी दीपिका को टक्कर
राउंड ऑफ़-32 का मुकाबला शूटऑफ में जीतने के बाद दीपिका का मुकाबला राउंड ऑफ़-16 में नीदरलैंड्स की क्विंटी हूफेन से हुआ.दीपिका के सामने क्विंटी फॉर्म में नजर नहीं आई और उन्होने काफी खराब तीरंदाजी का नजारा पेश किया. क्विंटी का एक तीर बोर्ड के बिल्कुल बाहरी हिस्से पर लगा और वह एक भी एक नहीं उससे बना सकी थी. इसके बाद भी क्विंटी की दिशाहीन तीरंदाजी जारी रही. जबकि दूसरी तरफ दीपिका ने सटीक तीरंदाजी से मैच को 6-2 से आसानी से अपने नाम कर लिया. दीपिका ने इस जीत के साथ ही मेडल की उम्म्दे जगा दी है अब वह प्री-क्वार्टरफाइनल और उसके बाद क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं तो मेडल के काफी करीब चल जाएंगी.
ये भी पढ़ें :-