भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने अपने बथर्ड पर पूरे देश को ऐतिहासिक जीत का तोहफा दिया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. श्रीजा पेरिस ओलिंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वो ओलिंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की दूसरी टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले मनिका बत्रा ने ये इसी ओलिंपिक में ये मुकाम हासिल किया.
ADVERTISEMENT
31 जुलाई 1998 को हैदराबाद में जन्मीं श्रीजा ने विमंस सिंगल्स के राउंड 32 में सिंगापुर की जेंग जियान को 4-2 से हराया. पहला गेम गंवाने के बाद भारतीय स्टार ने शानदार पलटवार किया और मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से मुकाबला अपने नाम किया. पहला गेम श्रीजा ने 9-11 से गंवा दिया था, मगर इसके बाद उन्होंने अगले तीन गेम जीतकर सिंगापुर की खिलाड़ी पर दबाव बना दिया.
हालांकि 5वें गेम ने जियान ने जीत दर्ज कर ली और श्रीजा की जीत का इंतजार बढ़ा दिया. छठे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और दोनों के बीच एक-एक पॉइंट को लेकर मुकाबला चला, मगर आत्मविश्वास से भरी इस गेम के साथ ही मुकाबले को भी अपने नाम करने में सफल रही.
प्री क्वार्टर में दो भारतीय खिलाड़ी
इससे पहले श्रीजा ने स्वीडन की क्रिस्टिना कालबर्ग को हराया था. मनिका ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 18 प्रिथिका को 4-0 से हराकर देकर राउंड 16 के लिए जगह बनाई थी. वो ओलिंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थी. इससे पहले टोक्सो ओलिंपिक में मनिका बत्रा राउंड 32 तक पहुंची थीं, मगर पेरिस ओलिंपिक में अब प्री क्वार्टर फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें :-