Paris Olympics: गांगुली की तरह जर्सी घुमाई, श्रीजेश को गले लगाया, ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्‍टी शूटआउट में हराने के बाद भारत का शानदार जश्‍न, देखें Video

Paris Olympics: भारत ने क्‍वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

ग्रेट ब्रिटेन पर जीत के बाद सौरव गांगुली की तरह जर्सी घुमाते सुमित कुमार

ग्रेट ब्रिटेन पर जीत के बाद सौरव गांगुली की तरह जर्सी घुमाते सुमित कुमार

Story Highlights:

भारत ने पेनल्‍टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया

शानदार जीत के बाद जर्सी उतारकर प्‍लेयर ने मनाया जश्‍न

भारत ने पेनल्‍टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम मेडल से महज एक जीत दूर हैं. क्‍वार्टर फाइनल में भारत को ब्रिटेन से कड़ी टक्‍कर मिली. निर्धारित समय में दोनों के बीच स्‍कोर 1-1 से बराबर रहा था. इसके बाद पेनल्‍टी शूटआउट में भारत ने 4-2 से दर्ज की. राज कुमार पाल ने शूटआउट में विनिंग गोल किया और उनके गोल के साथ ही टीम के साथ करोड़ों भारतीय भी जश्‍न से झूम उठे. पूरा स्‍टेडियम तालियों से गूंज उठा. 

 

भारतीय कोच क्रेग फुल्‍टन भारतीय हॉकी की दीवार पीआर श्रीजेश को गले लगाने के लिए तेजी से दौड़े. भारतीय प्‍लेयर्स ने भी शूटआउट में कोनोर  विलियमसन और फिलिप रोपेर की कोशिश को नाकाम करने वाले श्रीजेश का कसकर गले लगाया. राज कुमार पाल ने जैसे ही गोल दागा. भारतीय खिलाड़ी सुमित कुमार ने सौरव गांगुली के फेमस सेलिब्रेशन को दोहराया. गांगुली की तरह जर्सी निकालकर प्‍लेयर ने हवा में लहराई. गांगुली ने साल 2002 में नेटवेस्‍ट ट्रॉफी फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान की बालकनी में अपनी जर्सी लहराई थी. उनका जश्‍न की वही झलक पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम के जश्‍न में नजर आई.

 

 

10 खिलाड़ियों के दम पर चटाई ग्रेट ब्रिटेन को धूल


भारत ने 10 खिलाड़ियों के दम पर ग्रेट ब्रिटेन को धूल चटाई. दरअसल दूसरे क्‍वार्टर के दूसरे मिनट में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जिसके बाद टीम ने 10 प्‍लेयर्स के दम पर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया. भारत के लिए 22वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी थी, जिसके कुल मिनट बाद 27वें मिनट में ली मोर्टन ने ब्रिटेन के लिए बराबरी का गोल कर दिया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic, Hockey : 11 अंग्रेजों पर भारी पड़े 10 हिंदुस्तानी, भारत ने ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में की एंट्री

Paris Olympics 2024 Round-Up: मनु भाकर हैट्रिक से चूकीं, निशांत देव को भी क्‍वार्टर फाइनल में मिली हार, जानें 8वें दिन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड

Paris Olympics 2024: निशांत देव की हार के बाद जजों पर 'मेडल चोरी' का आरोप, भारतीय दिग्‍गजों ने स्‍कोरिंग सिस्‍टम पर भी खड़े किए सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share