Thailand Open के सेमीफाइनल में सिंधु को मिली हार, ओलिंपिक विजेता ने चटाई धूल

टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) शनिवार को बैंकॉक में खेले जाने वाले थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की टोक्यो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चेन यूफेई से हारकर बाहर हो गईं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) शनिवार को बैंकॉक में खेले जाने वाले थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की टोक्यो ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चेन यूफेई से हारकर बाहर हो गईं। शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक अकाने यामागुची को हराने वाली सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में 21-17, 21-16 से हार मिली. हैदराबाद की 26 वर्षीय सिंधु को पिछली बार भी साल 2019 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में चेन से हार मिली थी. जिसके चलते अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 6 बार सिंधु तो चार बार चेन जीत चुकी हैं. 

 

सिंधु पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद ब्रेक तक 7-11 से पिछड़ रही थीं. चेन ने रैलियों से दबदबा बनाना जारी रखा और पांच गेम प्वाइंट बरकरार रखे. सिंधु ने दो गेम प्वाइंट बचाए लेकिन चीनी प्रतिद्वंद्वी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दूसरे गम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए रहीं. लेकिन दुनिया की चौथे नंबर की चीन की खिलाड़ी ने जल्द ही गेम पर कब्जा करना शुरू किया और 15-12 से आगे हो लीं. इसके बाद सिंधु लय नहीं पलट सकीं और चेन ने चार मैच प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की. इस सत्र में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली सिंधु अब सात से 12 जून तक जकार्ता में होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share