EXCLUSIVE: विनेश फोगाट के डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद सपोर्ट स्‍टाफ पर बैठेगी जांच कमिटी, भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष का बड़ा बयान

विनेश फोगाट को उनके गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया, जिस वजह से उनसे मेडल भी छिन गया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से बाहर

Story Highlights:

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई हो गई है

विनेश फोगाट के पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई होने के बाद सपोर्ट स्‍टाफ पर जांच कमिटी बैठेगी. भारतीय कुश्‍ती महासंघ के अध्‍यक्ष संजय सिंह ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल बुधवार की सुबह भारत की स्‍टार पहलवान विनेश को उनके गोल्‍ड मेडल मैच से ठीक पहले 100 ग्राम वजन ज्‍यादा होने की वजह से ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया. जिसके बाद संजय सिंह ने कोच, फिजियो और न्यूट्रिशनिस्ट को इसका जिम्‍मेदार ठहराया. 

 

उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स तक से खास बातचीत में सपोर्ट स्‍टाफ ने अपना काम सही से नहीं किया. कहा -

 

अपना काम ठीक से ना करने पर हम सपोर्ट स्‍टाफ की जांच करेंगे. हम अभी भी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि विनेश को वो पदक मिले, जिसकी वो हकदार हैं. हम वर्ल्‍ड रेसलिंग से बात कर रहे हैं. 

 

 

वीमेंस 50 किग्रा फ्री स्‍टाइल में विनेश ने हर एक पहलवान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई थी. गोल्‍ड मेडल के लिए उन्‍हें अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांड से खेलना था. इस मैच से पहले उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिस वजह से पेरिस ओलिंपिक से डिस्‍क्‍वालीफाई कर दिया गया. सजंय सिंह ने इस झटके के लिए कोच और सपोर्ट स्‍टाफ को जिम्‍मेदार ठहराया. उन्‍होंने कहा- 

 

गोल्‍ड मेडल पक्‍का था. 140 करोड़ भारतीयों  का दुर्भाग्‍य है कि हम भारतीय कुश्‍ती का इतिहास बनाते-बनाते रह गए. इसके जिम्‍मेदार सपोर्ट स्‍टाफ हैं.

 

संजय सिंह ने कहा कि विनेश ने वजन कम करने के लिए काफी कोशिश की थी, मगर ऐसा नहीं हो गया. विनेश की हेल्‍थ अपडेट देते हुए उन्‍होंने बताया कि विनेश ने वजन कम करने के लिए काफी मेहनत की थी. पांच घंटे साइक्लिंग की थी. जिस वजह से डिहाइड्रेशन के कारण उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया, वो रेस्‍ट पर हैं. संजय सिंह का आरोप है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि भारतीय कुश्‍ती में कुछ अच्‍छा हो और वो लोग इसमें लगे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि वो विनेश के मेडल के लिए आखिर तक लड़ते रहेंगे. 
 

ये भी पढ़ें

Vinesh Phogat Disqualify: विनेश फोगाट ने वजन घटाने को जान झोंकी, खून निकालने से बाल काटने तक की कोशिश हुई

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी पहला रिएक्शन, इमोशनल पोस्ट में कहा- 'आप चैपिंयन की चैंपियन हो'
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में जीतते ही बज गई थी खतरे की घंटी, टेंशन में रातभर नहीं सो पाईं दिग्‍गज पहलवान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share