भारत ने बॉक्सिंग में एक और मेडल जीत लिया है. एशियन गेम्स 2023 के महिला बॉक्सिंग इवेंट के 54 किलो कैटेगरी में भारत की प्रीति ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमा लिया है. साल 2022 की एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट वितेजा प्रीति को फिर ब्रॉन्ज से ही संतुष्ट होना पड़ा. इवेंट के तीनों जजों ने अंत में चीन की चैंग के पक्ष में अपना फैसला सुनाया और 2018 एशियाई गोल्ड मेडल विजेता को 5-0 से जीत मिली. निकहत जरीन के बाद बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाने वाले प्रीति दूसरी बॉक्सर हैं.
ADVERTISEMENT
इस जीत के साथ प्रीति ने पेरिस 2023 का ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है. चैंग प्रीति को हराकर फाइनल में पहुंच गई हैं. चैंग ने धांसू शुरुआत की और लगातार प्रीति पर हमला करती रही और डिफेंसिव खेल के साथ पहला राउंड जीत लिया. अगले राउंड में प्रीति ने वापसी की और 5 में से 3 जजों को अपनी तरफ खींचा. इस तरह मैच तीसरे राउंड में पहुंचा.
एक समय पर 19 साल की भारतीय बॉक्सर ने चीनी बॉक्सर पर डबल जैब हासिल किया और इसी के साथ दो राइट हुक्स और दो बॉडी शॉट्स भी मारे. इस तरह उन्होंने कुछ पाइंट्स हासिल किए. लेकिन चैंग ने भारतीय बॉक्सर का करारा जवाब दिया और राइट क्रॉस के साथ कई जैब्स भी हासिल किए. बता दें कि तीसरे राउंड में चैंग को कई बार इस बात की भी चेतावनी मिली की वो प्रीति के सिर के पीछे मुक्का न मारे. लेकिन इसके बावजूद अंत में चैंग जीत गईं.
प्रीति को मेडल मिलने के बाद भारत अब कुल 62 मेडल्स के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुका है. इसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
लवलीना ने भी किया कमाल
प्रीति के अलावा लवलीना बोरगोहेन ने 65-74 किलो कैटेगरी के सेमीफाइनल में थाईलैंड की बाइसन मानेकोन पर शानदार जीत के साथ ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया है. उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फाइनल में जगह दिला दी है, जहां वह स्वर्ण पदक के लिए लड़ेंगी. उनका सामना चीन की ली कियान और वियतनाम की लुउ डायम क्वीन के बीच मुकाबले में जो विजेता निकलेगा उससे होगा. फाइनल कल होना है.
ये भी पढ़ें:
पिछले साल हुए रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार देहरादून पहुंचे ऋषभ पंत, हेलीकॉप्टर से करेंगे केदारनाथ- बद्रीनाथ की यात्रा
Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट