इंग्लैंड का महिला वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज, 69 पर साउथ अफ्रीका को ढेर करके सिर्फ 85 गेंद में जीता वनडे मैच

महिला वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने तूफ़ानी आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को पहले 69 रन पर ढेर किया और उसके बाद 215 गेंद पहले मैच में जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England's Tammy Beaumont (L) and Amy Jones

टैमी ब्यूमोंट (बाएं) और एमी जोन्स

Story Highlights:

इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मैच

साउथ अफ्रीका की टीम 69 रन पर ही सिमटी

भारत और श्रीलंका मे खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने तूफ़ानी आगाज किया. इंग्लैंड की महिला गेंदबाजों ने मिलकर गुवाहाटी के मैदान मे कहर बरपा दिया. इंग्लैंड के लिए लिनसे स्मिथ ने तीन विकेट तो दो-दो विकेट सोफी एकलस्टोन नैट साइवर-ब्रंट और चार्ली डीन ने चटकाए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम उबर नहीं सकी और सिर्फ 69 रन पर ही सिमट गई. इसके जवाब मे इंग्लैंड की सलामी बैटर टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने शानदार बैटिंग से टीम को 10 विकेट से सिर्फ 85 गेंद मे ही जीत दिलाई. पहले मैच में ही तूफ़ानी जीत से इंग्लैंड की टीम 3.773 का मजबूत रन रेट लेकर अंकतालिका मे सबसे ऊपर आ गई है.

69 रन पर कैसे सिमट गई साउथ अफ्रीकी टीम

गुवाहाटी के मैदान मे साउथ अफ्रीका की कोई भी महिला बैटर मैदान मे टिक नहीं सकी. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 22 रन सिर्फ सिनलों जाफ़ा ही बना सकी. जबकि बाकी सभी बैटर सिंगल डिजित स्कोर पर आउट हो गयीं, इसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम 20.4 ओवर ही खेल सकी और उसने सिर्फ 69 रन का टोटल बनाया. जबकि इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट लिनसे स्मिथ ओर उसके बाद सोफी एकलस्टोन नैट साइवर-ब्रंट और चार्ली डीन ने मिलकर दो-दो विकेट झटके. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम पार नहीं पा सकी.

इंग्लैंड ने कैसे 85 गेंद मे खत्म किया मैच ?

70 रन के लक्ष्य का पीछा करने उसी पिच पर इंग्लैंड की सलामी बैटर टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने साउथ अफ्रीका को शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया. टैमी ने 35 गेंद में तीन चौके से 21 रन की नाबाद पारी खेली तो एमी ने 50 गेंद में छह चौके से 40 रन की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर बिना विकेट गंवाये इंग्लैंड को सिर्फ 85 गेंद मे ही 10 विकेट से 215 गेंद रहते जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने खिताब के लिए मजबूत दावेदारी भी पेश की है.

ये भी पढ़ें :- 

केएल राहुल 3211 दिन से भारत मे क्यों नहीं लगा पाए टेस्ट शतक ? खुद खोल बड़ा राज

तिलक वर्मा फिर हीरो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उड़ाए 94 रन, टीम इंडिया के बने तारणहार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share